
शाहजहांपुर के कलान में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम ने शुक्रवार को 500 रुपये के कुछ नोट नकली (चूरन वाले) उगलने शुरू कर दिए। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। कई लोगों से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को एटीएम बंद करा दिया।
सोमवार को बैंक खुलने पर अधिकारियों के सामने मशीन की कैसेट में भरे गए नोटों की जांच होगी। शुक्रवार की शाम कस्बे के आकाश ने इस एटीएम से 3000 रुपये निकाले। इस पर मशीन से 500 के पांच नोट असली निकले। एक नोट नकली था।