Post Views: 12,603
शाहजहांपुर के कलान में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई के एटीएम ने शुक्रवार को 500 रुपये के कुछ नोट नकली (चूरन वाले) उगलने शुरू कर दिए। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। कई लोगों से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को एटीएम बंद करा दिया।
सोमवार को बैंक खुलने पर अधिकारियों के सामने मशीन की कैसेट में भरे गए नोटों की जांच होगी। शुक्रवार की शाम कस्बे के आकाश ने इस एटीएम से 3000 रुपये निकाले। इस पर मशीन से 500 के पांच नोट असली निकले। एक नोट नकली था।
नगर के ही सुमित ने दस हजार रुपये निकाले। एटीएम से पांच सौ रुपये के चार नकली नोट हाथ आए। शिवकुमार सिंह ने भी एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। उनके दो नोट नकली निकले। एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बिहार निवासी विक्की माने ने 7000 रुपये निकाले।
उन्हें 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट मिला। इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि एटीएम से संबंधित बैंक के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल फोन पर उनसे बात नहीं हो सकी।