जंगल से चोरी कर ले जाए जा रहे बैंत से भरी हुई पिकअप को वन सुरक्षा दल द्वारा किया सीज
श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा के निर्देश के अनुपालन में वन सुरक्षा दल प्रभारी, श्री प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दिनांक 09.04.2023 को टीम गश्त पर थी, तभी रात्रि समय लगभग 2:35am पर गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ व्यक्ति किलपुरा रेंज के जंगल से चोरी कर लाये गए बैंत को एक पिकअप में लादकर उत्तर प्रदेश बेचने के लिए ले जा रहे है। सूचना पर तुरंत विश्वास कर वन सुरक्षा दल द्वारा सितारगंज से नानकमत्ता राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई तभी समय लगभग 3.05am पर नानकमत्ता सितारगंज मार्ग पर एक पिकअप संख्या यूपी 25 ET/5763 को रोकने का इशारा किया। वाहन चालक टीम को देख पिकअप को रोड के किनारे खड़ा कर रात्रि का फायदा उठाकर विपरीत दिशा में भाग गया। पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप में लगभग 30 कुंतल बैंत लदी हुई पाई गई, वाहन की खाना तलाशी में लेने पर बैंत से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं पाए। *वाहन उक्त के चालक स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 2,26-(1)च,ज,41व42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया है*। वाहन उक्त को अपनी अभिरक्षा में लेकर शक्ति फार्म चौकी में श्री राहुल कुमार वन बीट अधिकारी बाराकोली रेंज की सुपुर्दगी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। टीम में श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल, श्री के बी देवतल्ला वन दरोगा, श्री दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, श्री निर्मल रावत वन दरोगा, श्री सोनू कुमार वन आरक्षी, श्री नरेंद्र पांडे वन आरक्षी एवं श्री चंदन सिंह वाहन चालक मौजूद थे।