ईद मिलाद-उन-नबी (12 रबी उल अव्वल) के मौके पर जश्ने ईद मिलाद का पर्व मनाया गया ।
शहर की स्टेशन रोड स्थित नूरी मस्जिद में
सुबह के समय तबरूकात का लोगो को दीदार कराया गया । इस मौके पर
दावते इस्लामी के निगरां हाजी हाफ़िज़ जनाब अनीस अत्तारी साहब व शहर पेश इमाम जनाब हुजूर अहमद मंजरी साहब ने ईद मिलाद-उन-नबी की फजीलत का जिक्र करते हुए लोगो से आज के दिन नबी की सुन्नतों पर चलकर
दीन और दुनिया दोनो को रोशन करने की हिदायत की । बड़ी तादात में नूरी मस्जिद में पहुंचे लोगो ने टोलियों की शकल में नूरी मस्जिद से चलने वाले जुलूस में शामिल हुए ।
इस मौके लोगो ने सरकार की आमद मरहबा के नारे पूरे जोश के साथ लगाए ।इस दौरान लोगो ने लंगर कर जुलूस में शामिल लोगो को कई चीजों को बाटकर सवाब भी कराया । जुलूस
नूरी मस्जिद से चलकर जुलूस अंटा मोहनी मोंटेसरी स्कूल के मैदान तक पहुंचा ।
जुलूस के इकतेदाम के मौके पर
देश में शहर व देश के अमन सुकून की दुआ के साथ लोगो को दीन पर चलने के लिए आलिमो ने अपील की
जुलूस के मुकम्मल शरीफ और दुआ में सकड़ों की तादात में लोग शामिल हुए । प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के जवानों ने जुलूस को मुकम्मल करने में अहम
योगदान दिया । जुलूस के आयोजकों
ने उनका शुक्रिया अदा किया
इस मौके पर ईदगाह सदर राहत अली खान, मिर्जा आसिफ बेग,साकिब खां,नाजिम फारुकी,खिजर महबूब खान,गौहर महबूब खान,रानू खान,आरिफ खान,अरहम खां, अमन, उजैर, शानू, मुदस्सिर अली, तस्लीम कुरैशी, राजा कुरैशी, सलीम इदरीसी, फरहान अहमद उर्फ रिंकू पार्षद, मलक नत्थू खान, गुफरान खान,फराज इदरीसी, तालिब इदरीसी,इश्तियाक अली मंसूरी उर्फ गुड्डू, मोहम्मद रफी, इस्तेखार अली,मोहम्मद हाशिम, रफत खान, मुनव्वर खान,मोइज़ खां, रवि प्रकाश पांडे,अनिल दास,यश मौर्य,शहज़ेव,मोहसीन अंसारी,इमरान मंसूरी,सुबहान मंसूरी,इमरान खान,जुबेर कुरैशी,फरद हुसैन, इशान खान,राशिद इदरीसी, नाजिम खान, राजे,इशान खां,जुनैद खान, नावेद खान, जीशान खान,बाबुद्दीन अली, बाबू खान, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे….!