जिलाधिकारी ने किया नामाकंन स्थलो का निरीक्षण ।
मतदान केन्द्रो पर आवश्क पुलिस बल तैनात रहे
पूर्ण पादर्शिता के साथ नामांकन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश
शाहजहांपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने पुवायां इण्टर कालेज पुवायां में स्थित नामाकंन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने नगर पलिका परिषद पुवायां, नगर पंचायत बण्डा तथा नगर पंचायत खुटार के अध्यक्ष व सदस्य पदों हेतु निर्धारित नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील तिलहर में बानाये गये नामाकंन कक्षों को भी देखा तथा पूर्ण पादर्शिता के साथ नामांकन कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। तहसील तिलहर में नगर पालिका परिषद तिलहर के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु, नगर पंचायत कटरा के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु, नगर पंचायत खुदागंज के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु तथा नगर पंचायत निगोही के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु निर्धारित नामांकन कक्षों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाये जिससे उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित कराने हेतु सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से दिये गये दायित्वों का निर्वहन करें।
’जिलाधिकारी ने पुवायां, निगोही एवं तिलहर में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं’
जिलाधिकारी ने पुवायां इण्टर कालेज पुवायां, सरस्वती शिशु मन्दिर पुवायां तथा जीआईसी पुवायां में बनाए गये मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। उन्होने निगोही के प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय में बनाए गये मतदान केन्द्रो को भी देखा। इसके साथ ही तिलहर के माध्यमिक विद्यालय बिरियागंज मंे बनाये गये मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये साथ ही मतदान केन्द्रों तक आने वाले सम्पर्क मार्गो को भी ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों के आस-पार्स इंट, पत्थर आदि वस्तुएं तत्काल हटवायी जाये। इसके साथ ही मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भी आवश्यक प्रबन्ध भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस आनन्द ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि मतदान के दृष्टिगत सभी मतदान केन्द्रो पर आवश्क पुलिस बल तैनात रहे। उन्होने कहा कि गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
’जिलाधिकारी ने तिलहर मण्डी में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण’
जिलाधिकारी ने आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत तिलहर मण्डी में बनाये गये मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाए देखी। उन्होने निर्देश दिये कि स्ट्राॅग रूम एवं मतगणना स्थल को राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार ही स्थापित कराया जाये तथा सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्ण प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।