मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बालक के वहशीपन की कहानी बयां करती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मासूम के शरीर में निजी अंग समेत हाथ, कंधे, पेट, कान समेत पांच जगह पर दांत से चबाने के गहरे निशान मिले हैं। इस दौरान मासूम दर्द से बिलबिला रहा लेकिन, आरोपी बालक ने उसके शरीर को दांत से चबा डाला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस की पूछताछ में मासूम के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इन्कार किया। पिता का कहना है उनका बेटा दिव्यांग था। दोनों साथ में खेलते नहीं थे। ऐसे में उसने यह हरकत क्यूं की, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह पा रहा है। पुलिस मासूम के पूरे कपड़े उतारे जाने की बात भी समझ नहीं पा रही है। पूछताछ के दौरान बालक ने पहले बिल्ली के नोंचने की बात कही लेकिन, जब उससे कड़ाई से लोगों ने पूछा तब उसने खुद से काटने की बात कुबूल की।