हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर दूसरे वाहन में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, पलटने से 3 की मौत, सात लोग जख्मी

Spread the love

 

 

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत जबकि सात लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात कल्याणपुर पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन में टक्कर मार थी।

इसके बाद ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। दोनों ट्रकों में श्रमिक सवार थे। हादसे का शिकार सभी लोग लखीमपुर खीरी के रहने हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फैक्टरी में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

फैक्टरी में काम करते समय घायल हुए कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के होली चौक निवासी विक्की कुमार (21 ) फैक्टरी में काम करता था। बृहस्पतिवार को वह फैक्टरी में काम करते समय मशीन के पट्टे की चपेट में आकर घायल हो गया था। उसे मझोला क्षेत्र में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दाैरान उसकी मौत हो गई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

वाहन की टक्कर से बुजुर्ग दंपती घायल

कांठ रोड पर शेरुआ चौराहे के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांठ थानाक्षेत्र के उमरीकला निवासी शफीकुर्रहमान अपनी पत्नी नफीसा के साथ शेरुआ चौराहे पर स्थित अस्पताल से आंखों की दवा लेने आए थे। दवा लेने के बाद दंपती घर लौट रहे थे। अस्पताल के सामने ही वह सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

और पढ़े  अयोध्या: नाव पलटने से नदी में डूबे दो दोस्त, किशोर की मौत व दूसरे की तलाश जारी

Spread the love
  • Related Posts

    नाबालिग बेटी बना रही थी प्रेमी संग संबंध.. बाप ने कुल्हाड़ी से काट डाला

    Spread the love

    Spread the love   फिरोजाबाद के जसराना इलाके के एक गांव में कुल्हाड़ी से 13 वार कर बेटी की हत्या करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने लड़की के…


    Spread the love

    FASTAG: वार्षिक पास- UP के इन चार एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग का वार्षिक पास, जानें ऐसी क्या है वजह…

    Spread the love

    Spread the love   वार्षिक पास लागू हो गया है। यह योजना लोगों को सस्ती और आसान यात्रा का विकल्प देती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए एक…


    Spread the love