
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। सामान्य दिनों में देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते थे, लेकिन सुरक्षा को लेकर फैली आशंकाओं के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन कम हो गया है। शनिवार को शाम छह बजे तक 18 हजार 600 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। जबकि इन दिनों 40 हजार श्रद्धालु हर दिन धर्मनगरी पहुंचते थे।
कटड़ा में होटल संचालकों, ट्रैवल एजेंट्स और स्थानीय दुकानदारों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में यात्रा बुकिंग में 30-40% तक की गिरावट देखी गई है। कटड़ा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड़ पर भी पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है। वहीं होटल और लॉज में भी पहले जैसी बुकिंग नहीं हो रही। मगर वीकेंड के दिनों में विशेषकर शनिवार और रविवार को आसपास के पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इनकी संख्या भी पहले के मुकाबले काफी कम है। श्रद्धालु सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं, और बड़ी संख्या में आने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं।