Terror Attack:- अमेरिका के मॉल में हुआ आतंकी हमला, कई लोगों के हताहत होने की खबर, FBI चीफ बोले- जांच जारी

Spread the love

 

 

मेरिका के कोलोराडो में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र ब्रॉडवे से पश्चिम, पाइन स्ट्रीट से उत्तर, 16वीं स्ट्रीट से पूर्व और वॉलनट स्ट्रीट से दक्षिण तक का पूरा इलाका क्षेत्र खाली करा लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक एक हमलावर ने बोल्डर के पर्ल स्ट्रीट मॉल में वारदात को अंजाम दिया। इस लक्षित आतंकी हमले में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय समय के मुताबिक रविवार को एक मॉल में हुए इस हमले में कुछ लोग झुलस भी गए हैं। कोलोराडो के गवर्नर जैरड पोलिस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि नफरत से भरा कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई ने बताया कि कोलोराडो लक्षित आतंकी हमले के संदिग्ध शख्स ने ‘फ्री फलस्तीन’ जैसे नारे लगाए। उसने अस्थायी आग फेंकने वाले हथियार (makeshift flamethrower) का इस्तेमाल किया, जिससे छह लोग घायल हो गए। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

 

इस्राइली नागरिकों की रिहाई की मांग
कोलोराडो में आतंकी हमला उस समय हुआ जब एक स्वयंसेवी समूह- रन फॉर देयर लाइव्स (Run For Their Lives) शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था। गाजा में हमास के कब्जे में फंसे इस्राइली नागरिकों की रिहाई की मांग कर रहे लोग बड़ी संख्या में समर्थन जुटाने के मकसद से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

 

 

अचानक आग लगाने वाली बोतलें फेंकने लगा शख्स
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान ही एक व्यक्ति मॉल में अचानक मोलोटोव कॉकटेल (आग लगाने वाली बोतलें) फेंक रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक घटनास्थल से एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक चश्मदीद को यह कहते हुए सुना गया कि वह मोलोटोव कॉकटेल फेंक रहा है। एक पुलिसकर्मी को हथियार दिखाते हुए उस व्यक्ति की तरफ जाते हुए भी देखा गया।
यहूदी अमेरिकियों के खिलाफ हालिया हिंसा की घटनाओं में एक
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी- (एफबीआई) ने इस वारदात को ‘लक्षित आतंकवादी हमला’ बताया है। इस मामले को आतंकवादी कृत्य मानकर जांचा की जा रही है। देषश के न्याय विभाग ने भी इस हमले की निंदा की है। ट्रंप प्रशासन ने कोलोराडो के इस मामले को यहूदी अमेरिकियों के खिलाफ हालिया हिंसा की घटनाओं में एक माना।

मामला वैचारिक रूप से प्रेरित आतंकवाद का लगता है
कोलोराडो की घटना पर एफबीआई के उप निदेशक डैन बोनजिनो ने कहा, प्रारंभिक साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार यह मामला वैचारिक रूप से प्रेरित आतंकवाद का लगता है। फिलहाल जांच जारी है। सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।

अमेरिका और दुनिया भर में इस्राइल-हमास युद्ध के कारण तनाव बढ़ा
कोलोराडो पुलिस प्रमुख स्टीव रेडफर्न ने कहा, हमला ऐसे समय में हुआ है जब वहां मौजूद समूह शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहा था। उन्होंने हमले के कारणों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और दुनिया भर में इस्राइल-हमास युद्ध के कारण तनाव बढ़ा है। 7 अक्तूबर 2023 को शुरू हुए इस हिंसक संघर्ष में हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इस्राइली सेना की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 50 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। 58 बंधक अब भी गाजा में हमास के कब्जे में मौजूद हैं।

इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष में गाजा से 90 फीसदी आबादी विस्थापित
पश्चिम एशिया में बीते करीब 20 महीने से जारी इस्राइल हमास संघर्ष में कितने लोग मारे गए हैं, इस संबंध में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 54 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। हिंसा के कारण वहां की 90% आबादी विस्थापित हो चुकी है। वे पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर हैं।

Spread the love
और पढ़े  वीणा कुमारी- हिसार की रहने वाली वीणा वर्षों से बेहसारा बच्चियों और महिलाओं की कर रहीं है मदद.. जानें इनके बारे में
  • Related Posts

    बांग्लादेश विमान हादसे में 32 लोगों की हुई मौत, गुस्साए लोग बोले- मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा

    Spread the love

    Spread the love     बांग्लादेश में हुए विमान हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकांशत: बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद…


    Spread the love

    Passport Ranking:- पासपोर्ट रैंकिंग में भारत ने आठ पायदान की लगाई छलांग, 59 देशों में वीजा मुक्त यात्रा संभव

    Spread the love

    Spread the love       भारत ने जनवरी 2025 के बाद से अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ा सुधार दर्ज किया है, और 85वें से 77वें स्थान पर पहुंच गया…


    Spread the love