केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान
अयोध्या अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान -हमेशा से हम रहे जातीय जनगणना के पक्ष में और आगे भी हम इस पर अटल रहेंगे हलांकि अभी भाजपा की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है पर भाजपा इसका विरोध भी नहीं कर रही है। एक गठबंधन से जुड़े होने के कारण हम यह चाहते हैं कि हमारे घटक दलों को हमारा स्टैंड क्लियर रहना चाहिये।देश में रहने वाले अलग अलग जाति समुदायों के प्रमाणिक आँकड़े क्या हैं यह स्पष्ट रुप से सामने आना चाहिये जिससे शासन की नीतियों और योजनाओं का लाभ जो सबसे वंचित तबका है उस तक पहुंच सके।अपना दल पिछले चार चुनावों से एन डीए का घटक रहा है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वह भाजपा व एनडीए के अन्य घटकों बी के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेगा।
अपनी माँ को लेकर की गई उन पर तीखी टिप्पणी पर उन्होंनै कोई टिप्पणी करने से साफ इन्कार कर दिया।
अनुप्रिया पटेल ने कहा आज राज्यों की जो प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही है इस बात को ध्यान से सुनिए की नौकरी पाने के लिए राज्यों की जो प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही है उसमें हमारे जो एससी एसटी उसमें हमारे जो एससी एसटी ओबीसी के अभ्यर्थी है हमारा सामान्य वर्ग से ज्यादा कट ऑफ अनकुने लानी पड़ रहे हैं यह बहुत बड़ी विसंगति है जिसका निराकरण करने की जरूरत है आप इस मसले पर चिंतन करिए ऐसे जनता के बीच में पहुंचने का काम करिए और इसी के साथ अपना दल जातिवाद जनगणना की वकालत करता है कि देश में रहने वाले अलग-अलग जाति समुदायों की प्रामाणिक आंकड़े क्या है