ब्रेकिंग न्यूज :

एसएसपी अनुराग आर्य- 40 से अधिक दरोगाओं का किया गया तबादला, 2 इंस्पेक्टर समेत 3 लाइनहाजिर

Spread the love

 

रेली जिले में कई थानेदारों के तबादलों के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने 40 से ज्यादा दरोगाओं का तबादला कर दिया। इनके कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसएसपी ने लव सिरोही को क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली, अजय सिंह को इंस्पेक्टर क्राइम बिथरी चैनपुर से इंस्पेक्टर क्राइम नवाबगंज, विनोद कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम नवाबगंज से पुलिस लाइन, वेद सिंह को बिथरी से इंस्पेक्टर क्राइम बिथरी चैनपुर बनाया है।
अवधेश कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम मीरंगज से पुलिस लाइन, देवेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर क्राइम मीरगंज, रामवीर सिंह को क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर क्राइम देवरनियां, राजबली सिंह को आईजीआरएस से इंस्पेक्टर क्राइम हाफिजगंज, रवि कुमार को पुलिस लाइन से आईजीआरएस, यशपाल सिंह को क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर क्राइम महिला थाना भेजा गया है।इन्हें यहां भेजा गया 

शशांक सिंह को चौकी न्यू जिला जेल से बिथरी चैनपुर थाना, दरोगा रामवीर को बिथरी चैनपुर से चौकी न्यू जिला जेल, बलवीर सिंह को चौकी फतेहगंज पश्चिमी से पुलिस लाइन, विश्वदेव यादव को चौकी कुंडरा कोठी नवाबगंज से चौकी फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को नवाबगंज से चौकी कुंडरा कोठी, संजीव कुमार को चौकी रामनगर आंवला से दरोगा फतेहगंज पूर्वी, नरेंद्र कुमार को हाफिजगंज से चौकी रामनगर, सुभाष चंद्र को मीरगंज से दरोगा बिशारतगंज, सुनील कुमार को चौकी बैरियर वन से उप निरीक्षक शीशगढ़, संजय सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बैरियर वन भेजा गया।
बलवीर सिंह को आंवला से उप निरीक्षक आवंला, रामपाल सिंह को पुलिस लाइन से चौकी दुनका, सुधीर कुमार को चौकी दुनका से चौकी जिला अस्पताल, आनंद प्रकाश को चौकी जिला अस्पताल से उप निरीक्षक क्योलड़िया, हेमराज सिंह को चौकी परसाखेड़ा से सिरौली, सौरभ यादव को चौकी रिठौरा से चौकी परसाखेड़ा, वैभव गुप्ता को चौकी मॉडल टाउन से चौकी रिठौरा, विपिन कुमार को चौकी श्यामगंज से चौकी मॉडल टाउन, अखिलेश उपाध्याय को पुलिस लाइन से चौकी श्यामगंज का प्रभारी बनाया गया है।

इनका भी हुआ तबादला
एसआई जितेंद्र कुमार को फरीदपुर से चौकी देवरनियां, महेश पाल सिंह को चौकी देवरनियां से फरीदपुर, पुष्पेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी से भोजीपुरा, तेजपाल सिंह को भोजीपुरा से फतेहगंज पश्चिमी, जावेद अख्तर को पुलिस लाइन से चौकी कांकरटोला, वकार अहमद को चौकी कांकरटोला से चौकी सुभाष नगर, आदित्य सिंह को चौकी सुभाष नगर से हाफिजगंज में भेजा गया है।को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, बजरुल कमर को पुलिस लाइन से पेशी कार्यालय एसपी दक्षिणी, सुदेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से सीबीगंज, बनवारी लाल को पुलिस लाइन से शाही, देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिथरी चैनपुर, जितेंद्र सिंह धामा को पुलिस लाइन से भुता, संगीता यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल की जिम्मेदारी दी है।
और पढ़े  अयोध्या- अब अयोध्या में शांति... सभी ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारा - इकबाल अंसारी 
error: Content is protected !!