एसएसपी अनुराग आर्य- 40 से अधिक दरोगाओं का किया गया तबादला, 2 इंस्पेक्टर समेत 3 लाइनहाजिर

Spread the love

 

रेली जिले में कई थानेदारों के तबादलों के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने 40 से ज्यादा दरोगाओं का तबादला कर दिया। इनके कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसएसपी ने लव सिरोही को क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली, अजय सिंह को इंस्पेक्टर क्राइम बिथरी चैनपुर से इंस्पेक्टर क्राइम नवाबगंज, विनोद कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम नवाबगंज से पुलिस लाइन, वेद सिंह को बिथरी से इंस्पेक्टर क्राइम बिथरी चैनपुर बनाया है।
अवधेश कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम मीरंगज से पुलिस लाइन, देवेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर क्राइम मीरगंज, रामवीर सिंह को क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर क्राइम देवरनियां, राजबली सिंह को आईजीआरएस से इंस्पेक्टर क्राइम हाफिजगंज, रवि कुमार को पुलिस लाइन से आईजीआरएस, यशपाल सिंह को क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर क्राइम महिला थाना भेजा गया है।इन्हें यहां भेजा गया 

शशांक सिंह को चौकी न्यू जिला जेल से बिथरी चैनपुर थाना, दरोगा रामवीर को बिथरी चैनपुर से चौकी न्यू जिला जेल, बलवीर सिंह को चौकी फतेहगंज पश्चिमी से पुलिस लाइन, विश्वदेव यादव को चौकी कुंडरा कोठी नवाबगंज से चौकी फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को नवाबगंज से चौकी कुंडरा कोठी, संजीव कुमार को चौकी रामनगर आंवला से दरोगा फतेहगंज पूर्वी, नरेंद्र कुमार को हाफिजगंज से चौकी रामनगर, सुभाष चंद्र को मीरगंज से दरोगा बिशारतगंज, सुनील कुमार को चौकी बैरियर वन से उप निरीक्षक शीशगढ़, संजय सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बैरियर वन भेजा गया।
बलवीर सिंह को आंवला से उप निरीक्षक आवंला, रामपाल सिंह को पुलिस लाइन से चौकी दुनका, सुधीर कुमार को चौकी दुनका से चौकी जिला अस्पताल, आनंद प्रकाश को चौकी जिला अस्पताल से उप निरीक्षक क्योलड़िया, हेमराज सिंह को चौकी परसाखेड़ा से सिरौली, सौरभ यादव को चौकी रिठौरा से चौकी परसाखेड़ा, वैभव गुप्ता को चौकी मॉडल टाउन से चौकी रिठौरा, विपिन कुमार को चौकी श्यामगंज से चौकी मॉडल टाउन, अखिलेश उपाध्याय को पुलिस लाइन से चौकी श्यामगंज का प्रभारी बनाया गया है।

इनका भी हुआ तबादला
एसआई जितेंद्र कुमार को फरीदपुर से चौकी देवरनियां, महेश पाल सिंह को चौकी देवरनियां से फरीदपुर, पुष्पेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी से भोजीपुरा, तेजपाल सिंह को भोजीपुरा से फतेहगंज पश्चिमी, जावेद अख्तर को पुलिस लाइन से चौकी कांकरटोला, वकार अहमद को चौकी कांकरटोला से चौकी सुभाष नगर, आदित्य सिंह को चौकी सुभाष नगर से हाफिजगंज में भेजा गया है।को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, बजरुल कमर को पुलिस लाइन से पेशी कार्यालय एसपी दक्षिणी, सुदेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से सीबीगंज, बनवारी लाल को पुलिस लाइन से शाही, देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिथरी चैनपुर, जितेंद्र सिंह धामा को पुलिस लाइन से भुता, संगीता यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल की जिम्मेदारी दी है।

Spread the love
और पढ़े  गाजियाबाद: अनियंत्रित एंबुलेंस बाइक-स्कूटी से टकराई, दो कांवड़ियों की मौत, एक की हालत नाजुक
  • Related Posts

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love

    मुरादाबाद के कई मोहल्लों में ड्रोन के डर ने उड़ाई लोगों की नींद… हो रहा है रतजगा, बच्चों के खिलौने से मचा हड़कंप

    Spread the love

    Spread the love     मुरादाबाद शहर की कॉलोनियों से लेकर गांवों तक ड्रोन की दहशत है। इस दहशत के कारण लोग रातों में सो नहीं पा रहे हैं। रात…


    Spread the love