
भारतीय मूल के श्रीनिवास मुक्कमला अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। इस पद पर पहुंचने वाले श्रीनिवास पहले भारतवंशी हैं। श्रीनिवास मुक्कमला ने अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन का 180वां अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई। 178 साल पुराना अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, अमेरिका का सबसे बड़ा और प्रभावी मेडिकल संगठन है। श्रीनिवास मुक्कमला, जिन्हें बॉबी मुक्कमला के नाम से भी जाना जाता है, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल नवंबर में श्रीनिवास मुक्कमला को जांच में ब्रेन कैंसर का पता चला था। जिसके बाद उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी।
बोले- कैंसर के बाद यहां होना किसी सपने से कम नहीं
शिकागो में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष के तौर पर बोलते हुए डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि ‘कुछ माह पहले मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां मौजूद रहूंगा भी या नहीं, लेकिन ब्रेन सर्जरी के बाद आज रात यहां ये सम्मान पाना किसी सपने से कम नहीं है।’ मुक्कमला रोगियों के अधिकारों के कट्टर समर्थक रहे हैं। बतौर अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख मुक्कमला एक बेहतर, न्यायसंगत स्वास्थ्य प्रणाली बनाने की दिशा में काम करेंगे।
पत्नी भी हैं डॉक्टर
डॉ. मुक्कमला ने मिशिगन यूनिवर्सिटी के मिशिगन मेडिकल स्कूल से मेडिकल की पढ़ाई की। डॉ. मुक्कमला की पत्नी नीता कुलकर्णी भी एक चिकित्सक हैं। दंपति के दो बेटे हैं, जिनमें से निखिल एक बायोमेडिकल इंजीनियर है और दूसरा बेटा देवन राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहा है।