ब्रेकिंग न्यूज :

राज्य सरकार की खास पहल:- अब सरकारी स्कूल में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी,आपका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं माता-पिता के मोबाइल पर आएगा संदेश।

Spread the love

राज्य सरकार की खास पहल:- अब सरकारी स्कूल में लगेगी
ऑनलाइन हाजिरी,आपका बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं माता-पिता के मोबाइल पर आएगा संदेश।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है। अब सरकारी स्कूलों में बच्चों की हाजिरी ऑनलाइन लगेगी। अगर बच्चा स्कूल नहीं पहुंचता है तो
परिजनों के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा।

15 दिसंबर तक राज्य के लगभग 19 हजार से अधिक स्कूलों में यह सिस्टम शुरू हो जाएगा। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस का दावा है कि राज्य में चल रही शिक्षा क्रांति की तरफ एक और कदम है। सरकार की कोशिश बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया करवाना है। राज्य में मौजूदा समय में 19000 सरकारी स्कूल हैं। इनमें 30 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

अधिकतर स्कूलों में अब शिक्षकों की हाजिरी तो ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लगती है लेकिन विद्यार्थियों के लिए अभी तक ऐसा सिस्टम नहीं था। इसका कई विद्यार्थी फायदा भी उठाते हैं। वह घर से स्कूल के नाम पर निकलते लेकिन कक्षा में नहीं पहुंचते हैं। इसके बारे में अभिभावकों को भी कुछ पता नहीं लगता था। वहीं, गैरहाजिर रहने का असर विद्यार्थियों के रिजल्ट पर भी पड़ता है।

कुछ इस तरह काम करेगा सिस्टम
स्कूलों में कक्षा के बाहर ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को अपनी अंगुली लगानी होगी। इसके बाद उनका सारा विवरण दर्ज हो जाएगा। इससे पता चल जाएगा कि वह कितने बजे स्कूल पहुंचा और कितने बजे वापस गया। वहीं, विभाग के पास भी पूरा रिकॉर्ड रहेगा। विभाग को उम्मीद है कि इससे विद्यार्थियों के रिजल्ट में भी सुधार आएगा।

और पढ़े  उपचुनाव का एलान: चुनाव आयोग ने आज साढ़े तीन बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस,आज होगा पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!