राम मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए भी किया जा रहे हैं उपाय, शिखर से 28 कॉपर के तार नीचे आएंगे उसे ग्राउंड करके जमीन के अंदर ले जाया जाएगा, संबंधित मंत्रालय से भी ली गई राय, राम मंदिर पर रखी जायेगी एवियशन सेफ्टी, राम मंदिर के ऊपर से कोई विमान उड़ता है तो उन्हें मिले सिग्नल, इसके नीचे इतना ऊंचा है निर्माण,व्हील चेयर ले जाने वाले मार्ग के रैंप पर आया क्रैक, दो पत्थरों के बीच में गैप ना रखने की वजह से तापमान बढ़ने से दोनों पत्थरों में आया खिंचाव, पत्थर में आया क्रैक, इन पत्थरों को निकाल कर लगाए जाएंगे दूसरे पत्थर, दोनों पत्थरों के बीच में रखा जाएगा गैप, आज राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का दूसरा दिन।2025 में राम मंदिर के सभी निर्माण हो जाएंगे पूरे, परकोटा और शूज रैक सितंबर 2025 तक हो जाएगा पूरा।