सिराज ढेर: पूर्वांचल के गैंग की पश्चिम में दस्तक, सहारनपुर पुलिस को भनक तक नहीं, 700KM दूर STF ने मारा

Spread the love

 

 

विवार सुबह करीब 6 बजे का समय था। रात भर गश्त करने के बाद जिला पुलिस आराम से नींद के आगोश में थी। तभी गंगोह क्षेत्र में सुल्तानपुर के कुख्यात सिराज अहमद की दस्तक होती है और करीब 700 किमी दूर से पीछा करते हुए यहां तक पहुंची लखनऊ एसटीएफ उसे ढेर कर देती है। 

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्वांचल के गैंग की पश्चिम में दस्तक हो चुकी है, क्योंकि लखनऊ एसटीएफ का भी दावा है कि सिराज यहां पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

लखनऊ एसटीएफ की तरफ से जारी प्रेस नोट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि सिराज यहां पर छिपा हुआ था, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लखनऊ से सहारनपुर की दूरी करीब 700 किमी दूर है।

हैरानी की बात यह है कि लखनऊ एसटीएफ को यह पता चल गया कि सिराज यहां पर छिपा हुआ है, लेकिन स्थानीय पुलिस को कुछ नहीं पता चला। आए दिन कई-कई मुठभेड़ करने वाली तेज तर्रार स्थानीय पुलिस की नजरों से इतना बड़ा कुख्यात बदमाश कैसे चूक गया।

 

अब स्थानीय पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि आखिर पूर्वांचल के जिलों में सक्रिय रहने वाला मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर सिराज यहां किसके संपर्क में था। उसे किसने और किस लालच में पनाह दे रखी थी। 
saharanpur encounter Lucknow STF gunned down notorious criminal Siraj in Saharanpur 700 km away
आखिर यहां पर ऐसी कौन सी बड़ी वारदात होनी थी, जिसके लिए पूर्वांचल के गैंग के शूटर को यहां पर आना पड़ा। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागा सिराज का वह साथी कौन था? इसका भी जवाब अभी किसी के पास नहीं है।
मुख्तार अंसारी गैंग का एक लाख का इनामी शार्प शूटर सिराज ढेर
सहारनपुर। गंगोह-शेरमऊ मार्ग पर गांव सलारपुरा के पास लखनऊ एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद सिराज ढेर हो गया। सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला सिराज पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था, जो हत्या समेत 30 से अधिक संगीन मुकदमों में वांछित था।
6 अगस्त 2023 को सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के भूलकी चौराहे पर दिनदहाड़े अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से वह एसटीएफ के निशाने पर था। लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पिछले कुछ दिनों से सिराज पंजाब-हरियाणा के बार्डर से आकर गंगोह क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद से एसटीएफ की टीम यहां पर सक्रिय थी।
और पढ़े  2026 NEW YEAR: मथुरा-वृंदावन में होटल और गेस्ट हाउस फुल, उमड़ने लगी भीड़, बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक
रविवार सुबह करीब छह बजे टीम ने सलारपुरा गांव के पास बाइक पर सवार सिराज को घेर लिया। सिराज ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में सिराज की छाती में गोली लगने से वह घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। लखनऊ एसटीएफ एसपी अवनेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बदमाश के पास से एक बाइक, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, दो वाईफाई डोंगल और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद हुए। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से यहां पर आया था। वह मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर था। सिराज पर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया था, जो बाद में बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया था।
लखनऊ एसटीएफ इनामी बदमाश सिराज के पीछे लगी हुई थी। मुठभेड़ के दौरान वह मारा गया। इस मामले में पूरी कार्रवाई लखनऊ एसटीएफ कर रही है– आशीष तिवारी, एसएसपी

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love