चर्चा में सिलक्यारा सुरंग:- 41 मजदूर 17 दिन तक फंसे रहे, अब हो गई आरपार, बना बाबा बौखनाग का मंदिर

Spread the love

 

 

मुनोत्री हाईवे पर प्रदेश की सबसे लंबी 4.5 किमी लंबी सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग को आज ब्रेक थ्रू कर आरपार कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग के बाहर बने नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद ब्रेक थ्रू कार्यक्रम में शिरकत की।

12 नवंबर वर्ष 2023 में निर्माणाधीन पोलगांव सुरंग उस वक्त देश-दुनिया में चर्चा का विषय बनी जब वहां भूस्खलन होने के कारण 41 मजदूर फंस गए थे। मजदूर 17 दिन तक वहां फंसे रहे थे। जिनके रेस्क्यू के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे। बुधवार को इस सुरंग के आर-पार होने के कार्यक्रम को एनएचआईडीसीएल और नवयुगा कंपनी की ओर से भव्य तरीके से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा पहले सुरंग के बाहर नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने बाबा के पश्वा का आशीर्वाद लिया।

 

उसके बाद एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ सीएम और केंद्रीय राज्य मंत्री को सुरंग के अंदर ले गए और वहां पर सुरंग के भीतर बचे हुए हिस्से को ब्रेक थ्रू कर बाबा बौखनाग के जयकारों के साथ आर-पार किया गया। इस मौके पर सीएम ने स्थानीय लोगों और एनएचआईडीसीएल को सुरंग ब्रेक थ्रू होने पर बधाई दी।
Uttarkashi Silkyara Tunnel Breakthrough today 41 workers were trapped for 17 days than came into limelight Pho

कहा कि आज बाबा बौखनाग के मंदिर निर्माण का संकल्प भी पूरा हुआ है। वहीं, पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि यह उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में कई बहुप्रिक्षित योजनाएं चल रही हैं। चारधाम यात्रा और ऑल वेदर रोड के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
Uttarkashi Silkyara Tunnel Breakthrough today 41 workers were trapped for 17 days than came into limelight Pho

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिलक्यारा हादसे के दौरान देश दुनिया के लोग मजदूरों की सलामती की दुआ कर रहे थे। उस समय बाबा बौखनाग ने हमें आशीर्वाद दिया। पीएम उस समय लगातार अभिभावक की तरह जानकारी ले रहे थे।

Spread the love
और पढ़े  सुप्रीम कोर्ट: सुप्रीम कोर्ट हुई आदेश की अवमानना से नाराज, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी कलेक्टर को तहसीलदार बनाने का दिया आदेश
error: Content is protected !!