बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई । पुलिस ने के पास से 10 लख रुपए की चांदी, ढाई लाख रुपए का सोना और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण तथा नगदी बरामद की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने
जाल बिछाकर जपनापुर मोड के पास घेराबंदी कर ,बिहार व उत्तर प्रदेश में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्य भोला , राजू,
सुरेश व सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई । पुलिस टीम के इंटेरोगेशन के दौरान पकड़े गए अपराधियों ने बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने की बात काबुल की है ।