ब्रेकिंग न्यूज :

शाहजहांपुर: जमीन के लालच में कलयुगी पुत्र ने मां के साथ मिलकर पिता और दादी की गोली मारकर की हत्या ।

Spread the love

शाहजहांपुर: जमीन के लालच में कलयुगी पुत्र ने मां के साथ मिलकर पिता और दादी की गोली मारकर की हत्या ।

शाहजहांपुर के थाना तिलहर के गांव मरक्का में गुरुवार सुबह को डबल मर्डर की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची । पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद लोगों से इंटेरोगेशन कर हत्या के संबंध में जानकारी हासिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । डबल मर्डर हत्याकांड के संबंध में बताया जाता है । मृतक श्याम पाल के पास पैतृक जमीन है जिसको उसका बेटा मोहित अपने नाम करवाना चाहता था इसको लेकर वह अपने पिता पर दबाव बना रहा था ।‌ गुरुवार कि सुबह बैंक से पैसे निकालने को लेकर पिता और पुत्र के बीच में विवाद हो गया जिसके बाद कलयुगी पुत्र ने अपनी मां के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया
मृतक श्याम पाल का एकलौता पुत्र मोहित का विवाद पिता से पैसे के लेनदेन को लेकर हो गया था । जिसके परिणामस्वरूप मोहित ने पिता श्याम पाल व दादी भगवती 70 की गोली मारकर हत्या कर दी । मोहित की इस वारदात में उसकी माता सदा वती की शिरकत
प्रथम दृश्य नजर आ रही है ।

पहले दादी को गोली मारी फिर पिता

बताया जाता है कलयुगी पुत्र मोहित ने गुरुवार सुबह घर में मौजूद अपनी दादी भागवती को गोली मारी गोली की आवाज सुनकर अचानक पिता जाग गए जिसके बाद हत्यारे ने पिता को गोली मार दी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई ।
मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा
बताया जाता है मोहित की दादी ने एक खेत 14 लाख रुपए का बेचा था । धन का बंटवारा करते हुए आधी रकम बेटे श्याम पाल को सौंपकर शेष धनराशि अपने इलाज के लिए रख ली थी ।‌ हत्यारा मोहित इसी धनराशि को पाने के लिए दादी पर प्रेशर बना रहा था इसके साथ ही पैतृक भूमि में से 2 भी 2 एकड़ खेत अपने नाम कराने की जिद कर रहा था जिसको पिता और उसकी दादी ने मना कर दिया था
इसी से नाराज होकर कलयुग की पुत्र ने गुरुवार को पिता श्याम पाल दादी भगवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद साक्ष्यों को जुटाने के निर्देश के साथ घटना से जुड़े हुए हर पहलू पर नजर रखने के लिए आदेश दिए
इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम स्थल भेजा । पुलिस ने डबल मर्डर के संबंध में थाना क्षेत्र में अभियोगपंजीकृत किया गय ।
डबल मर्डर से क्षेत्र में दहशत
गुरुवार की सुबह अचानक हुए डबल मर्डर से पूरे गांव में दशरथ के साथ चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया ।‌
गांव में मौजूद लोगों ने कलयुगी पुत्र पर हत्या की वारदात देने व उसकी मां
मां के सहयोग करने को लेकर गुस्से का इजहार करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की ।

और पढ़े  अयोध्या:ब्रेकिंग- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या,सुग्रीव किले के प्रवेश द्वारा श्रीराज गोपुरम का किया अनावरण, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!