शाहजहांपुर- 15 दिन से बंद पड़ी है सीटी स्कैन मशीन,वोल्टेज की समस्या 

Spread the love

 

 

राजकीय मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन करीब 15 दिन से खराब पड़ी है। इसके चलते मरीजों को भटकना पड़ रहा है। सीटी स्कैन कराने के लिए मरीजों को निजी सेंटरों पर जाना पड़ रहा है। मशीन के लिए वोल्टेज की समस्या बनी है।

कॉलेज में रोजाना 30 से 35 सीटी स्कैन होते थे। ओपीडी और ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलता है। करीब 15 दिन पहले मशीन खराब होने से सीटी स्कैन होना बंद हो गए हैं। इस वजह से मरीजों को भटकना पड़ रहा है। अधिक रुपये देकर बाहर से सीटी स्कैन कराना पड़ रहा है।

इंजीनियरों ने आकर मशीन को सही करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें फॉल्ट नहीं मिल सका। बताते हैं कि बिजली निगम के स्तर से यह फॉल्ट आया है। कई बार निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने निरीक्षण किया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।

इसके चलते पर्चा लिखकर चस्पा कर दिया है। जिसमें वोल्टेज की समस्या का जिक्र किया है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन को ठीक कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मशीन ठीक हो जाएगी।

——–
महीनों बीत गए…फिर भी शिफ्ट नहीं हुए महिला-बाल रोग विभाग

शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओपीडी परिसर में जगह का अभाव होने के कारण महिला व बाल रोग विभाग को शिफ्ट करने की कार्ययोजना परवान नहीं चढ़ सकी है। गत वर्ष आई बाढ़ के दौरान दोनों विभाग को नए भवन में लेकर जाने की बात कही गई थी। एक साल बीतने के बाद स्थिति जस की तस बनी है। ऐसे में महिला रोग विभाग के बाहर लंबी लाइन लगने से दिक्कत आती है। लाइन लंबी होने पर मुख्य गेट तक महिलाओं को बैठना पड़ जाता है।

और पढ़े  ADM started clean drive campaign BJP MLA Participated in the program

Spread the love
  • Related Posts

    नहीं आई बेरहमों को दया- बीमार बुजुर्ग को सड़क किनारे फेंका..चादर से ढककर भागे, टूट गई सांसें..

    Spread the love

    Spread the love   रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। परिवार के लोग एक बुजुर्ग महिला को अयोध्या कोतवाली के किशनदासपुर में लाकर देर…


    Spread the love

    Murder: भाजपा कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, चेहरे और सिर को निशाना बनाकर मारी गई 7-8 गोलियां

    Spread the love

    Spread the love   तालानगरी क्षेत्र के गांव कोंडरा निवासी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर तथा भाजपा कार्यकर्ता की गांव 200 मीटर आगे निकलते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।…


    Spread the love