
शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग की टीम ने 17 वर्षीय किशोरी के पेट का ऑपरेशन कर साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकाला है। किशोरी कई दिन से परेशान थी। डॉक्टर के अनुसार, ऑपरेशन सफल रहा। अब किशोरी ने सुरक्षित है।
कांट के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का पेट काफी ज्यादा फूलने की वजह से निजी डॉक्टर को दिखाया। यहां निजी डॉक्टर को दिखाने पर कोई फायदा नहीं हुआ तो बरेली के निजी अस्पताल में दिखाया। वहां डॉक्टर ने उसे गर्भवती बता दिया। अविवाहित किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी पर परिवारवाले परेशान हो गए।