यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा एक सनसनीखेज खुलासा किया गया है. जिसमें एक वर्ष 15 माह पहले निगोही थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत से बरामद हुए कंकाल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल निगोही थाना क्षेत्र के गांव हरसेली के रहने वाले पीड़ित सुरेश कुमार पुत्र रामलाल द्वारा निगोही थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा अपराध संख्या 623/24 दर्ज करवाया गया था. जिसमें मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य लोगों को वादी ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद किया गया था, विवेचना के दौरान पुलिस ने 7/3/2024 को अपहर्ता के शव का कंकाल श्याम पाल सिंह निवासी ग्राम हरसेली के गन्ने के खेत से बरामद किया गया था. पुष्टि के लिए पुलिस द्वारा डीएनए टेस्ट कराया गया इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य साक्ष्य संकलन करने के बाद विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष व डीएनए रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई और आरोपी टीचर अमर सिंह को एक वर्ष 15 माह बाद घटना का दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा गठित की गई टीम द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार एवं अन्य टीमों को 25 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा की गई है।