शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में मची भगदड़, गैस फैलने के बाद अफरा-तफरी,मरीजों को बाहर लेकर निकले लोग

Spread the love

 

यूपी के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर की ओटी में केमिकल गिरने के बाद गैस फैलने से भगदड़ मच गई। मरीज और तीमारदार सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। भगदड़ के दौरान एक गंभीर मरीज के मरने की बात सामने आई थी, लेकिन डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किसी की मौत की बात से इनकार कर दिया है।

stampede in Shahjahan Medical College chaos ensued after the gas leak

घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। ट्रामा सेंटर की ओटी में उपकरणों को सैनेटाइज किया जा रहा है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन केमिकल जमीन में गिरने से गैस पैदा हुई होगी। एसी-पंखे के जरिये गैस आसपास फैली थी। इस दौरान ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह से हड़कंप मच गया।

 

गंभीर हालत के मरीज समेत तीमारदार बाहर की ओर दौड़ पड़े। अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस बल, अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर आ गए। अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियत्रंण में है। किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
stampede in Shahjahan Medical College chaos ensued after the gas leak

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के मरने की बात कही गई है, वह गंभीर स्थिति में लाया गया था। उसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी थी। प्राचार्य ने बताया कि गैस के प्रभाव से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। दुर्गंध भी तेज थी। इसी वजह से ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह उड़ी थी।

Spread the love
और पढ़े  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: शव लेकर आ रही एंबुलेंस पिकअप से टकराई, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
  • Related Posts

    घर में दाखिल हुए चोरों ने पहले मैगी बनाई, एसी चलाकार आराम से खाया फिर की चोरी, पुलिस भी रह गई देखती 

    Spread the love

    Spread the love   लखनऊ  के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया है। चोरों की हरकत चोरों जैसी नहीं थी। वह घर…


    Spread the love

    हादसा: पुलिया से टकराकर पलट गई कार, आग लगने से मासूम समेत 5 लोग जिंदा जले, एक घायल

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार…


    Spread the love

    error: Content is protected !!