Sensex: शेयर बाजार में हरियाली बरकरार,सेंसेक्स 187 अंक मजबूत,निफ्टी 24160 के पार पहुंचा

Spread the love

 

 

रेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कमजोरी के बावजूद हरियाली बरकरार रही। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 85.19 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बैंकिंग शेयरों में तेजी

विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व पिछड़ गए।

 

एफआईआई ने सोमवार को 1970 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,970.17 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। एशियाई बाजारों में, शंघाई एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और टोक्यो का निक्केई 225 गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक बाजार में दिखा मिला-जुला रुख

यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार काफी नीचे बंद हुए। नैस्डैक कंपोजिट में 2.55 प्रतिशत की गिरावट आई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.48 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 2.36 प्रतिशत की गिरावट आई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.61 प्रतिशत बढ़कर 67.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

और पढ़े  ऑपरेशन सिंदूर: एक-एक कर हुए कई धमाके, आकाश में मंडराए फाइटर जेट, देर रात तक गूंजती रही आवाज..

 

 

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत उछलकर 79,000 अंक के पार 79,408.50 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 273.90 अंक या 1.15 प्रतिशत चढ़कर 24,125.55 अंक पर बंद हुआ था।


Spread the love
error: Content is protected !!