
सोमवार को हुई करीब आधे घंटे की झमाझम बारिश ने अयोध्या नगर निगम के दावों की हकीकत उजागर कर दी। जहां एक ओर नगर निगम ने दावा किया था कि सभी नाले-नालियों की सफाई हो चुकी है और जलभराव नहीं होगा, वहीं दूसरी ओर रामनगरी की प्रमुख गलियां, रेलवे स्टेशन और राम जन्मभूमि के पीछे की सड़कें तक पानी में डूब गईं।
टेढ़ी बाजार से उनवल बैरियर की ओर जाने वाली सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। श्रद्धालुओं को जलमग्न रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। सफाईकर्मी पानी निकालने की कोशिश में जुटे दिखे, लेकिन परिणाम असफल रहा। अयोध्या रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी भरा हुआ नजर आया।
स्थानीय निवासी सुशील कुमार गुप्त और श्रद्धालु आदर्श मिश्र ने कहा कि दर्शन के लिए आए भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ ने सफाई देते हुए कहा कि नालों की सफाई पहले ही करा दी गई थी, जिससे जलभराव न होने पाए।