दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण हाल बेहाल है। उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं। सरकार ने तत्काल प्रभाव से तथा अगले आदेश तक इन कक्षाओं के बच्चों के लिए व्यक्तिगत रूप से कक्षाएं न लगाने का निर्णय लिया है। दसवीं व बारहवीं को छोड़कर बाकी कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चलेंगी।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी स्कूल नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित करेंगे। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों के स्वास्थय की सुरक्षा है। दिल्ली में खतरनाक वायु स्तर को देखते हुए कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए कक्षाएं स्थगित कर उन्हें ऑनलाइन मोड में चलाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और बच्चों के हित में आगे और फैसले किए जाएंगे।








