ब्रेकिंग न्यूज :

सौरभ हत्याकांड:- आरोपी साहिल का जेल जाते ही पूरी तरह बदल गया लुक, कराया जा रहा ये काम

Spread the love

 

सौरभ हत्याकांड में पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। आज जहां ब्रहम्पुरी में  साैरभ की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।  इस हत्याकांड के दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया लेकिन वारदात के अभी कई राज खुलने बाकी हैं। मुस्कान और साहिल ने साैरभ की हत्या आखिर क्यों की? क्या मुस्कान और साहिल ने शादी कर ली थी? क्या तंत्र मंत्र और अंधविश्वास के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया या फिर साैरभ को रास्ते से हटाना कातिलों का मकसद था? ये ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस अभी तलाश रही है। वहीं जेल जाते ही आरोपी साहिल को वायरल तस्वीरों के सामने पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

बुधवार को आरोपी साहिल की नानी पुष्पा देवी उससे मिलने के लिए जेल पहुंची। जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका बेटा गया, उस बच्चे के लिए तो मुझे दुख है, लेकिन मिलने तो आना ही पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामले तो और भी होते हैं लेकिन इसे ज्यादा बड़ा बना दिया गया। कहा कि पहले थाने तक ही मामले रफा दफा हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

नानी ने साहिल को लेकर कहा कि नशा तो वह करता ही था लेकिन प्यार का नशा उसे ले डूबा,  जब दो नशे मिल गए तो वारदात हुई है। अभी कुछ नहीं पता कि आगे क्या होगा। बताया कि वह साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लेकर आई हैं। कहा कि साहिल से मिलने का मन कर रहा था, इसलिए जेल में मिलने आई हूं।

और पढ़े  अयोध्या: रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक, वैज्ञानिकों ने किया ट्रायल

मंगलवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी उससे मिलने के लिए जेल पहुंची थीं, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं कराई गई। बुधवार को वह अपना आधार कार्ड और सभी जरूरी कागजात लेकर जेल पहुंची। नियमानुसार उनकी मुलाकात कराई गई। आधा घंटा तक उन्होंने साहिल से बात की।

बता दें कि जेल के भीतर जाते ही आरोपी साहिल का लुक बदल गया है। जेल प्रशासन की मानें तो वायरल तस्वीरों में दिख रहे साहिल को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल जेल में जाते ही उसके दो फीट लंबे बालों को कटवा दिया गया है। जिला कारागार के नियमों के अनुसार केवल महिलाएं ही लंबे बाल रख सकती हैं।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डाॅ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 19 मार्च से सौरभ की हत्या के मामले में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद है।

मुस्कान और साहिल की नशे की लत छुड़ाने के लिए जेल में उन्हें योगा और प्राणायम कराया जा रहा है। वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में जो भी बंदी आते हैं, उनको सुधारने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है। बंदियों को जेल में सिलाई और अन्य रोजगार का भी अवसर मिलता है।

 

error: Content is protected !!