
समाजवादी शिक्षक सभा ने पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्टी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ मानसिंह यादव पहुँचे।जिंसको समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में समाजवादी शिक्षक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव,मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद,पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 5 शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान दिया गया।शिक्षक सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मान सिंह यादव ने बताया कि किसी भी देश और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है लेकिन जिस शिक्षा व्यवस्था पर पूरा राष्ट्र टिका हुआ है उसे भारतीय जनता पार्टी चौपट करने में लगी हुई है। सरकार की अग्नि वीर योजना बस एक ट्रेलर था आगे शिक्षक वीर बैंक वीर और पूंजीपतियों के हाथ में इसे व्यवसाय के रूप में शिक्षा को तब्दील कर दिया है।समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षा एक नए आयाम पर पहुंची थी जिसे भाजपा ने ध्वस्त कर दिया है।शिक्षक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान का आयोजन पार्टी कार्यालय पर किया गया जिसमें अयोध्या फैजाबाद के 5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।