लियोनल मेसी के GOAT टूर ऑफ इंडिया का कोलकाता चरण शनिवार को अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया। एक तरफ, हजारों रुपये का टिकट लेकर आए फैंस को मेसी की झलक तक नहीं मिली, वहीं दूसरी तरफ निराशा इतनी बढ़ी कि एक फैन टिकट के दाम की भरपाई के लिए सॉल्ट लेक स्टेडियम का कारपेट कंधे पर उठाकर घर ले गया। इसी भीड़ में एक ऐसा भी प्रशंसक था, जो अपनी शादी छोड़कर मेसी को देखने आया था, लेकिन हाथ लगी केवल मायूसी।
कारपेट उठा ले गया फैन, निराशा की हद
हंगामे के बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक फैन स्टेडियम का कारपेट कंधे पर उठाए नजर आया। रिपोर्टर के सवाल पर उसने कहा, ‘मैंने टिकट के 10,000 रुपये दिए, लेकिन मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाया। बस नेताओं के चेहरे दिखे। इसलिए यह कारपेट घर ले जा रहा हूं, प्रैक्टिस के लिए।’ यह बयान उस गहरी निराशा का प्रतीक बन गया, जो आयोजन की विफलता से उपजी।
हंगामे के बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक फैन स्टेडियम का कारपेट कंधे पर उठाए नजर आया। रिपोर्टर के सवाल पर उसने कहा, ‘मैंने टिकट के 10,000 रुपये दिए, लेकिन मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाया। बस नेताओं के चेहरे दिखे। इसलिए यह कारपेट घर ले जा रहा हूं, प्रैक्टिस के लिए।’ यह बयान उस गहरी निराशा का प्रतीक बन गया, जो आयोजन की विफलता से उपजी।
शादी छोड़कर आया फैन, खाली हाथ लौटा
भीड़ में एक और कहानी दिल को छू लेने वाली थी। एक प्रशंसक ने बताया कि उसी दिन उसकी शादी थी, लेकिन वह सब कुछ छोड़कर मेसी को देखने स्टेडियम पहुंचा। पीटीआई से बातचीत में उसने कहा, ‘कोलकाता में सब जानते थे कि मेसी आ रहे हैं। मेरी शादी है, फिर भी मैं मेसी को देखने आया। इसके बावजूद मेरी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं।’ उसने यह भी माना कि मेसी की मौजूदगी भर से खुशी होती है, लेकिन आयोजन से उसे ऐसी निराशा की उम्मीद नहीं थी।
भीड़ में एक और कहानी दिल को छू लेने वाली थी। एक प्रशंसक ने बताया कि उसी दिन उसकी शादी थी, लेकिन वह सब कुछ छोड़कर मेसी को देखने स्टेडियम पहुंचा। पीटीआई से बातचीत में उसने कहा, ‘कोलकाता में सब जानते थे कि मेसी आ रहे हैं। मेरी शादी है, फिर भी मैं मेसी को देखने आया। इसके बावजूद मेरी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं।’ उसने यह भी माना कि मेसी की मौजूदगी भर से खुशी होती है, लेकिन आयोजन से उसे ऐसी निराशा की उम्मीद नहीं थी।







