राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट में निभाई भूमिका राम मंदिर बनता देख किया प्रणाम

Spread the love

राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले के परासरण थे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार
राम मंदिर ट्रस्ट प्रमुख के. परासरण पहुंचे अयोध्या
अयोध्या. भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। और मंदिर निर्माण को देखने आज श्री रामलला का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में लड़ने वाले वयोवृद्ध अधिवक्ता के परासरण अयोध्या पहुंचे है।इस दौरान उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया। और अयोध्या में भ्रमण कर अयोध्या के विकास की जानकारी भी ली। कहा जाता है कि के परासरण राजीव गांधी जी के सलाहकार हुआ करते थे। और आज उनके कठिन परिश्रम ही रहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला दिया। और अब भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है
राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट में निभाई भूमिका
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि केशव परासरण इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय में उनके सलाहकार हुआ करते थे हिंदू कानून के बड़े जानकार हैं रामलला का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में इन्हीं के माध्यम से रामलला के पक्ष में तर्क दिया गया था चंपत राय के मुताबिक वयोवृद्ध केशव परासरण ने रामलला के पक्ष में खड़े रहकर लगभग 2 घंटे तर्क दिए 2 घंटे तक बैठते नहीं थे फैसले के वक्त आखिरी बहस के दरमियान लगभग 16 से 17 घंटा बोले हैं चंपत राय ने कहा कि 6 महीने तक रामलला के फाइल के अलावा उन्होंने कोई दूसरा फाइल देखा नहीं केवल राम लला का केस देखने कोर्ट में आते थे सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट जब आया तो वह जजमेंट रामलला का था। अयोध्या में भ्रमण कर विकास की ली जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक 26 नवंबर 2020 को रामलला के मुकदमे में फैसले के प्रति रामलला को समर्पित करने खुद आए थे तत्कालीन कमिश्नर ने फैसले के प्रति को रामलला के तरफ से स्वीकार किया था वह जजमेंट रिकॉर्ड रूम में रखा गया है। उस जजमेंट को हम लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि आज प्रातकाल कहने लगे अयोध्या नगर का भ्रमण करूंगा दर्शन करूंगा रामलला का दर्शन किया और रामलला की आरती उतारी है मंदिर निर्माण की प्रगति से रूबरू हुए

और पढ़े  अयोध्या: राममंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 16 जुलाई तक VIP दर्शन और ऑनलाइन आरती फुल

Spread the love
  • Related Posts

    जमीन, मकान खरीदना होगा अब और महंगा, प्रशासन ने 10 वर्ष के बाद जारी किया नया डीएम सर्किल रेट

    Spread the love

    Spread the love     राजधानी लखनऊ में अब जमीन, मकान, दुकान खरीदना और महंगा हो जाएगा। 10 वर्ष बाद प्रस्तावित नया डीएम सर्किल रेट जारी किया गया है। आपत्तियां…


    Spread the love

    वंदेभारत: मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू

    Spread the love

    Spread the love   मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। इस नए फैसले से लाखों यात्रियों को सीधा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!