डीआईजी भुल्लर: घर पर मिली लाल डायरी…बिल्डरों-कारोबारियों के नाम और नंबर, निजी बैंकों में लॉकर, खुल रहे बड़े राज

Spread the love

पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के घर और ठिकानों पर सीबीआई चंडीगढ़ के छापे में भ्रष्टाचार के कई नए राज खुलते नजर आ रहे हैं। छापे के दौरान सीबीआई के हाथ एक ऐसी डायरी लगी है जिसमें मोहाली, रोपड़, पटियाला और बरनाला के कई रसूखदार उद्योगपतियों, कारोबारियों और बिल्डरों के नाम, मोबाइल नंबर और कुछ अन्य महत्वपूर्ण विवरण दर्ज हैं।

सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में शिकायतकर्ता स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता का नाम भी शामिल है जिसने डीआईजी पर आठ लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डायरी और अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अब सीबीआई डायरी में दर्ज इन सभी रसूखदार लोगों से संपर्क कर रिश्वतखोरी के इस मामले में पूछताछ करेगी।

DIG Bhullar home found Red diary names and numbers of builders and businessmen major secrets revealed

कैश की गिनती करते-करते गर्म हो गईं मशीनें
डीआईजी भुल्लर के सेक्टर-40 के मकान नंबर 1489 और अन्य ठिकानों पर छापे में भारी मात्रा में नकदी, गहने और कीमती सामान बरामद हुआ है। सूत्रों ने बताया कि बरामद पांच करोड़ कैश की गिनती के लिए सीबीआई को नोट गिनने वाली तीन मशीनें मंगवानी पड़ीं। कैश की गिनती करते-करते मशीनें गर्म हो गईं। कैश रिकवरी का यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है।

 

निजी बैंक लॉकरों की चाबियां मिलीं, आज होगी जांच
सीबीआई टीम को डीआईजी भुल्लर के चंडीगढ़ के घर से कुछ निजी बैंक के लॉकरों की चाबियां भी मिली हैं। सूत्रों की मानें तो सीबीआई शुक्रवार को इन निजी बैंक के लॉकरों की डिटेल लेकर इन्हें खोलेगी और अंदर रखी चीजों की जांच करेगी। इसके लिए सीबीआई शुक्रवार को विशेष अदालत में डीआईजी भुल्लर के रिमांड के साथ-साथ इन लॉकरों को खोलने की मंजूरी के लिए भी अर्जी देगी।
DIG Bhullar home found Red diary names and numbers of builders and businessmen major secrets revealed
बेनामी संपत्तियों की होगी जांच
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को छापे के दौरान डीआईजी भुल्लर की चल व अचल संपत्तियों के कई दस्तावेज मिले हैं। इनमें कुछ बेनामी संपत्तियों से जुड़े रिकॉर्ड भी शामिल हैं। सीबीआई ने इन दस्तावेजों को कब्जे में लेकर अब राजस्व विभाग के साथ इनका रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर ली है ताकि इन बेनामी संपत्तियों के सोर्स का पता लगाया जा सके।
DIG Bhullar home found Red diary names and numbers of builders and businessmen major secrets revealed
बिचौलिये कृष्णू को हर वसूली पर मिलती थी टिप
स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से आठ लाख रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बिचौलिये कृष्णू ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कृष्णू ने बताया कि वह जब भी डीआईजी के कहने पर किसी से वसूली करके आता था तो डीआईजी उसे रकम सौंपने के बाद टिप के तौर पर 20 हजार से 30 हजार रुपये देते थे।
 

DIG Bhullar home found Red diary names and numbers of builders and businessmen major secrets revealed
डीआईजी और बिचौलिये ने कबूले आरोप
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू ने सीबीआई की पूछताछ में रिश्वत की बात कबूल ली है। सीबीआई ने जब इस मामले में डीआईजी भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित मकान नंबर-1489 में रेड की तो वहां करोड़ों रुपये के संपत्तियों के कागजात, भारी मात्रा में सोना, गहने और कैश बरामद किया है। सीबीआई को कैश गिनने के लिए कई मशीनें मंगवानी पड़ीं।
DIG Bhullar home found Red diary names and numbers of builders and businessmen major secrets revealed
डीआईजी की कोठी से जब्त किया सामान
5 करोड़ नकदी, देर रात तक गिनती जारी थी
डेढ़ किलोग्राम सोना, डायमंड समेत अन्य गहने
पंजाब, चंडीगढ़ में संपत्तियों के दस्तावेज
मर्सिडीज और ऑडी कारें
22 महंगी घड़ियां
लॉकर की चाबियां
40 लीटर विदेशी शराब
डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर,
एक एयरगन और गोलियां बरामद की गई
DIG Bhullar home found Red diary names and numbers of builders and businessmen major secrets revealed
भुल्लर पर महिला अफसर लगा चुकी हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर डीआईजी भुल्लर, 27 नवंबर 2024 को रोपड़ रेंज में पोस्ट होने से पहले एसएसपी मोहाली और डीआईजी पटियाला रेंज के तौर पर काम कर चुके हैं। वे पहले भी विवादों में रहे हैं। एसएसपी मोहाली के तौर पर काम करते हुए उन पर एक जूनियर महिला पुलिस ऑफिसर ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
बाद में उनके ट्रांसफर और उसके बाद प्रमोशन के बाद यह मामला रफा-दफा हो गया। भुल्लर की गिरफ्तारी उनके रेंज की पुलिस द्वारा एमपी नवनीत चतुर्वेदी को गिरफ्तार करने के ठीक एक दिन बाद हुई, जो चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा में थे। उन्होंने उस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को भी हेड किया था जिसने ड्रग स्मगलिंग की जांच में अकाली दल के सीनियर लीडर बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की थी।

Spread the love
  • Related Posts

    पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम: अमृतसर में 2 आतंकी ऑपरेटिव गिरफ्तार, आरपीजी बरामद, दिवाली पर करना था धमाका

    Spread the love

    Spread the loveअमृतसर देहात पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक खुफिया जानकारी के आधार पर दो आतंकी ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम महकदीप सिंह उर्फ…


    Spread the love

    दिवाली पर पंजाब की हवा हुई जहरीली: कई शहरों का AQI पहुंचा 500, पटाखों और पराली के धुएं से बिगड़े हालात

    Spread the love

    Spread the loveदिवाली की रात पंजाब के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई। आतिशबाजी और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण शाम 8 बजे से हवा…


    Spread the love