Recruitment- आज से शुरू हो रहा इन भर्तियों के लिए पंजीकरण, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, पढ़ें डिटेल

Spread the love

 

 

3 अक्तूबर, 2025 को पुलिस विभाग और रेलवे में कुल 2,662 पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यहां बताई दो भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, रेलवे वाली भर्ती अप्रेंटिस पदों के लिए है। दोनों भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।

North Western Railway Apprentice 2025: उत्तर-पश्चिम रेलवे में 2162 पदों पर भर्ती

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10वीं पास और आईटीआई वालों के लिए अप्रेंटिस के 2,162 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया 3 अक्तूबर से शुरू होकर 2 नवम्बर 2025 को समाप्त होगी। आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट rrcjaipur.in पर उपलब्ध है। आवेदन की आयु 2 नवंबर, 2025 तक 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा, जिसमें दसवीं (मैट्रिक) के अंक (न्यूनतम 50%) और संबंधित ट्रेड में ITI के अंक शामिल होंगे। यह भर्ती अजमेर, बीकनेर, जयपुर और जोधपुर के लिए की जाएगी।

 

एएसआई के 500 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर 17 अक्तूबर 2025 तक चलेगी, जबकि आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 22 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध होगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी में किया जाएगा।

और पढ़े  नैनिताल बैंक Vacancy: नैनीताल बैंक में इन पदों पर भर्ती, वेतन 93,960 तक, 185 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

इस भर्ती में वेतनमान के अनुसार सूबेदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 36,200 से लेकर 1,14,800 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जबकि एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) पद के लिए वेतनमान 19,500 से 62,000 रुपये निर्धारित किया गया है।

  • सूबेदार : 36,200 – 1,14,800 रुपये
  • एएसआई : 19,500 – 62,000 रुपये

Spread the love
  • Related Posts

    नैनिताल बैंक Vacancy: नैनीताल बैंक में इन पदों पर भर्ती, वेतन 93,960 तक, 185 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

    Spread the love

    Spread the loveनैनिताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12…


    Spread the love

    Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों…


    Spread the love