3 अक्तूबर, 2025 को पुलिस विभाग और रेलवे में कुल 2,662 पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यहां बताई दो भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, रेलवे वाली भर्ती अप्रेंटिस पदों के लिए है। दोनों भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।
एएसआई के 500 पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर 17 अक्तूबर 2025 तक चलेगी, जबकि आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 22 अक्तूबर 2025 तक उपलब्ध होगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी में किया जाएगा।
इस भर्ती में वेतनमान के अनुसार सूबेदार पद पर चयनित उम्मीदवारों को 36,200 से लेकर 1,14,800 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जबकि एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) पद के लिए वेतनमान 19,500 से 62,000 रुपये निर्धारित किया गया है।
- सूबेदार : 36,200 – 1,14,800 रुपये
- एएसआई : 19,500 – 62,000 रुपये









