रामनगर: कोसी नदी में फंसा युवक,बहने से बचा बाइक सवार,मदद का करता रहा इंतजार, फिर ऐसे..

Spread the love

 

ल्मोड़ा के लोधिया से मालू का पत्ता तोड़ने जौरासी कोसी नदी में गया एक युवक सोमवार सुबह नौ बजे जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे फंस गया। आर्यन चंद्र काफी देर तक नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार करता रहा। बाद में नदी किनारे की ओर ढाई किमी उबड़-खाबड़ रास्ते से ज्याड़ीझूला होते हुए वह अल्मोड़ा लौट गया। आर्यन चंद्र ने बताया कि वह मालू के पत्ते लेने गया था।

उधर, रामनगर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नालों का जलस्तर कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में हादसों की संभावना भी कई गुना तक बढ़ गई है। सोमवार को भी रामनगर से गर्जिया की ओर जा रहा एक बाइक सवार रिंगौड़ा के बरसाती नाले में बहने से बच गया। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य राहगीरों ने उसे बमुश्किल बचाया।

 

पहाड़ से गिरे पत्थर से तो दोपहकिया छोड़ बचाई जान
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारव की पहाड़ी बरसात के मौसम में वाहन चालकों और यात्रियों के लिए खतरनाक बनी हुई है। बारिश के बाद पहाड़ी से गिरते पत्थर और बोल्डर सड़क पर सफर करने वालों के लिए मुसीबत बढ़ा रहे हैं। रविवार शाम पत्थर दोपहिया वाहनों के ऊपर गिर गए। पत्थरों को गिरता देख वाहन चालक अपने वाहनों को छोड़कर भागे। गनीमत रही किnहादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। सड़क पर लगातार धंसाव होने से भी खतरा बना हुआ है। मार्ग पर कीचड़ होने से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, धारचूला, हल्द्वानी की ओर आने और जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से भारी वाहनों को डायवर्ट करते हुए रानीखेत से अल्मोड़ा की ओर भेजा जा रहा है।

और पढ़े  नैनीताल हाईकोर्ट: मदरसों में क्या खोला जाएगा राज्य सरकार लेगी निर्णय

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- परिवहन निगम के DGM भूपेंद्र कुमार के खिलाफ दर्ज होगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, मुख्यमंत्री ने की संस्तुति

    Spread the love

    Spread the love   परिवहन निगम के डीजीएम (वित्त) भूपेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए…


    Spread the love

    उत्तराखंड: अब राज्य में सहकारी समितियां करेंगी बड़ा कारोबार..पेट्रोल पंप और होम स्टे भी खोलेंगी

    Spread the love

    Spread the love प्रदेश की बहुउद्देशीय सहकारी समितियां अब बड़ा कारोबार करेंगी। जो खाद, बीज और यूरिया बेचने तक सीमित न रहकर पेट्राल, डीजल पंप के साथ ही जन औषधी…


    Spread the love