पर्यटन नगरी नैनीताल में भी चलाया गया नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान
*अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की अपील सहित दिलाई गई नशा उन्मूलन शपथ*
*नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के उद्देश्य से श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के दिशा-निर्देशन में* समस्त जनपद नैनीताल स्तर पर नशीले पदार्थो के दुष्प्रभावों के प्रति नैनीताल पुलिस विगत एक सप्ताह से अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक कर रही है। और इसी क्रम में *आज दिनांक 26.6.2023 को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित के कुशल पर्यवेक्षण* में थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की टीम के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाइन्स में जाकर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को नशीले मादक पदार्थों (चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, शराब, डोडा, हीरोइन, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू इत्यादि) के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
अपने वक्तव्य में नैनीताल पुलिस की जन-जागरूकता टीम द्वारा प्रशिक्षणरत युवा पीढ़ी को बताया गया कि
➡️ नशा क्या है ?
➡️ नशे की आदत कैसे पड़ती है ?
➡️ नशे से होने वाले दुष्परिणाम
तथा नशे को रोकने के उपाय क्या क्या हो सकते है?
➡️ हम सभी नशे के विरुद्ध इस मुहिम में कैसे शामिल हो सकते हैं?
इसके अतिरिक्त आज अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहताश सिंह सागर द्वारा प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं समाज में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण नैनीताल टीम, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाइंस के अधीक्षक एवं प्राध्यापक और समस्त अध्यनरत स्कूली छात्र सम्मिलित रहे।