अमृत भारत स्टेशन योजना: आगरा के इन 5 स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री, रेलवे ने पूरी कीं तैयारियां

Spread the love

 

गरा में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा रेल मंडल के ईदगाह आगरा, फतेहाबाद, मंडावर महुवा रोड, गोविंदगढ़ और गोवर्धन स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है। आज (बृहस्पतिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मंडल कार्यालय में डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी।

 

डीआरएम ने बताया कि भारत सरकार और रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम फेज में चयनित तथा पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई को किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सभी पांच स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी। संवाद

 

फोर्ट स्टेशन पर यात्रियों की पीर, मीठा पानी न शीतल नीर
भीषण गर्मी में फोर्ट स्टेशन पर यात्री पानी के लिए भटक रहे हैं। यात्रियों को पीने के लिए ठंडा पानी तो छोड़िये मीठा पानी भी नहीं मिल पा रहा है। रेल नीर की बोतल भी अधिक दामों पर बेची जा रही है। स्टेशन पर लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी नहीं आ रहा। वहीं रेलवे दावा कर रहा है कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का विकास हो रहा है। यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। आगरा फोर्ट स्टेशन पर रोज हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं। अभी हाल ही में फोर्ट स्टेशन ने अपने 150 साल पूरे किए हैं। रेलवे ने इसका जश्न मनाया था। पड़ताल में देखने को मिला कि यहां यात्री सुविधाओं के नाम पर मजाक हो रहा है।

और पढ़े  PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, अब तक 20 से ज्यादा देश कर चुके सम्मानित

नलों से आ रहा खारा पानी
स्टेशन पर पानी पीने के नल लगे हुए हैं, लेकिन इनसे मीठा नहीं बल्कि खारा पानी निकल रहा है। जब भी कोई ट्रेन स्टेशन पर रुकती है तो पानी के लिए यात्री नलों की तरफ दौड़ते हैं। लेकिन जैसे ही उनके मुंह में खारा पानी जाता है, वे रेलवे की व्यवस्थाओं को कोसने लगते हैं और पानी के लिए स्टेशन पर भटकते रहते हैं।

अधिक दाम पर बेच रहे रेल नीर
स्टेशन पर मिलने वाले रेल नीर के नाम पर यात्रियों से ठगी की जा रही है। 15 रुपये की बोतल के 20 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा ट्रेन के अंदर अवैध वेंडर अन्य ब्रांड की बोतल धड़ल्ले से बेच रहे हैं।

खारा पानी, ठंडा भी नहीं
बिहार जा रहे यात्री उत्तम पंडित ने बताया कि ट्रेन रुकने पर पानी लेने गए। पानी खारा था। ठंडा पानी भी नहीं मिला। यात्रियों को अच्छा पानी नहीं मिलेगा तो प्यास से बेहाल हो जाएंगे।

15 का रेल नीर 20 का मिल रहा
कोटा जा रहे यात्री पारिखा मांझी ने बताया कि स्टेशन पर ठंडा पानी नहीं है। नल से खारा पानी निकल रहा है। पानी की बोतल 15 की जगह 20 रुपये की दे रहे हैं। रेलवे की व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं। टिकट के पैसे पूरे लेते हैं, लेकिन सुविधा नहीं दे रहे।

यात्रियों का रखा जा रहा ध्यान
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बाताया कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को पानी से संबंधित होने वाली किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा।

Spread the love
  • Related Posts

    फास्टैग- नितिन गडकरी का फास्टैग को लेकर बड़ा एलान,₹3 हजार का वार्षिक पास लाएगी सरकार, 15 अगस्त से होगा प्रभावी

    Spread the love

    Spread the love     केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर बड़ा एलान किया है। उनके एलान से निजी वाहनों को खासतौर पर फायदा होगा। उन्होंने बुधवार को…


    Spread the love

    क्लासरूम निर्माण घोटाला- घोटाला मामले में ईडी का एक्शन, कॉन्ट्रैक्टर्स और ठेकेदारों के 37 ठिकानों पर छापा

    Spread the love

    Spread the love     राजधानी दिल्ली में बुधवार को  प्रवर्तन निदेशालय ने क्लासरूम निर्माण घोटाला मामले में 37 ठिकानों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले की मनी…


    Spread the love

    error: Content is protected !!