
आगरा में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा रेल मंडल के ईदगाह आगरा, फतेहाबाद, मंडावर महुवा रोड, गोविंदगढ़ और गोवर्धन स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है। आज (बृहस्पतिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मंडल कार्यालय में डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी।
डीआरएम ने बताया कि भारत सरकार और रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम फेज में चयनित तथा पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण 22 मई को किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सभी पांच स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी। संवाद