टेलीग्राम चैनल पर अकाउंट बनाकर बच्चियों के अश्लील वीडियो का सौदा कर बेचने का मामला सामने आने पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु तीन प्रदेशों की पुलिस अलर्ट हो गई है। आरोपी चैनल पर थंबनेल डालकर बच्चियों के वीडियो की बोली लगाकर बिक्री करते थे। देहरादून पुलिस ने साइबर पोर्टल पर अश्लील वीडियो का लिंक मिलने और मेरठ के बागपत गेट निवासी अमित जैन का नाम सामने आने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने भी मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी के टेलीग्राम चैनल को सस्पेंड करा दिया गया है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि साइबर पोर्टल पर बच्चियों के अश्लील वीडियो के संबंध में सात सितंबर 2025 को देहरादून पुलिस से इनपुट मिलने के बाद जांच की गई। जांच में पता चला कि बागपत गेट निवासी अमित जैन टेलीग्राम पर बच्चियों की ऑनलाइन अश्लील वीडियो बेचता है।







