पीएम किसान योजना:- क्या आपके खाते में भी नहीं आई 19वीं किस्त, तो इस एक नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं शिकायत

Spread the love

 

भारत सरकार की कई सारी योजनाएं हैं जिनसे जुड़कर आप अलग-अलग तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको इन योजनाओं के लिए पात्र होना पड़ता है। अगर आप पात्र हैं तो आप इन योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित हो सकते हैं। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और बीते दिन इस योजना की 19वीं किस्त जारी की गई।

इसमें हर बार की तरह किस्त में 2 हजार रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे गए, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनकी किस्त अटक गई है। ऐसे में अगर आप पात्र हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त क्यों अटकी है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं और किस्त अटकने का कारण जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होता है।

 

पहले जानें किस्त अटकने के कारण
  • अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, लेकिन अगर आपकी भी किस्त अटक गई है तो इसके पीछे ये कारण हो सकते हैं कि आपने योजना के अंतर्गत करने वाले तीन जरूरी कामों को न करवाया हो:-
  • इसमें पहला काम है भू-सत्यापन का जिसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके लिए जमीन के दस्तावेजों की जांच और इनका निरीक्षण किया जाता है

 

  • दूसरा काम है ई-केवाईसी का जिसमें लाभार्थी की पहचान को सत्यापित किया जाता है। योजना से जुड़े किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं
और पढ़े  पहलगाम आतंकी हमला: NIA ने हमले के चश्मदीदों से की पूछताछ, हर बिंदु पर बारीकी से हो रही है  छानबीन

  • किस्त न अटके इसके लिए तीसरा काम है आधार लिंकिंग का जिसमें लाभार्थी को अपने बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना होता है। आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को करवा सकते हैं।
PM Kisan 19th Installment Not Received Know PM Kisan Complaint Online Toll Free Helpline Number Full Details

नहीं आई है किस्त, तो यहां कर सकते हैं शिकायत
  • अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपने योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कामों को पूरा किया है, लेकिन फिर भी आपकी किस्त अटक गई है तो ऐसे में आप किसान हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप पीएम किसान कॉल सेंटर के टोल-फ़्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जाती है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!