पीएम किसान सम्मान निधि योजना- किसान सम्मान निधि योजना है क्या ? उठाना चाहते हैं आप भी स्कीम का लाभ तो ऐसे करें आवेदन
भारत में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। केंद्र सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत देश में गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को सालाना तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है। प्रत्येक किस्त के तहत दो हजार रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 17 किस्तों को जारी किया जा चुका है। देश में गरीब किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ये स्कीम शुरू की गई है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है।
इसके बाद होमपेज पर आपको फार्मर कॉर्नर में न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करना होगा। यह करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको पूछी गई सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करना है।
इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के कुछ देर बाद एक नया पेज ओपन होगा।
यहां आपको पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना है। यह करने के बाद आपको अपने दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना है। इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें। इस प्रोसेस को फॉलो करको आप आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हैं।