बदरीनाथ- धाम से दर्शन कर लाैट रहे तमिलनाडु के तीर्थयात्री की हुई मौत, सांस लेने में हुई थी परेशानी
बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे एक तीर्थयात्री की रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया, लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी।
अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. बीपी पुरोहित ने बताया कि चिन्नास्वामी(74) निवासी तमिलनाडु बदरीनाथ से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन वो अस्पताल मृत अवस्था में पहुंचे थे।