श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण में परकोटा और शिखर की जारी की तस्वीर, पर कोटा के 6 में से तीन मंदिरों का निर्माण पूरा, शिखर की 10 लेयर बनकर तैयार, परकोटा में अब तक राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से लाय गए चार लाख घन फुट पत्थर लग चुके, पर कोटा का निर्माण अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, 800 मीटर लंबा होगा राम मंदिर का परकोटा, 14 फीट ऊंचे परकोटा का प्रयोग राम मंदिर की आंतरिक परिक्रमा पथ के रूप में होगा, मंदिर की सुरक्षा का भी काम करेगा परकोटा, पर कोटा में 6 देवी देवताओं के मंदिर निर्माणाधीन, इनमें शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा मंदिर, गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर शामिल।
अयोध्या- राम मंदिर निर्माण में परकोटा और शिखर की जारी की तस्वीर
