पौड़ी: उत्तराखंड का पहला GEN-Z पोस्ट ऑफिस जीबीपीआईईटी में हुआ शुरू, जानिए…

Spread the love

 

जिला मुख्यालय के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी में राज्य के पहले जेन-जी डाकघर जनता को समर्पित कर दिया गया है। डाकघर में युवाओं को फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया, त्वरित सेवा सहायता आदि सेवाएं भी मुहैया कराई होंगी।

जीबीपीआईईटी में स्थापित जेन-जी डाकघर का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर और संस्थान निदेशक प्रोफेसर डॉ. वीके बंगा ने किया गया। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि भारतीय डाक सेवा न केवल देश की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है, बल्कि आज भी यह जनता की जरूरतों के सबसे निकट और सबसे विश्वसनीय सेवाओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि जेन-जी डाकघर आधुनिक तकनीकों से लेस किया गया है। जो कि पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक स्पर्श देता है। जिसमें आधुनिक तकनीक, डिजिटल सेवाओं और पारंपरिक डाक संस्कृति का सुंदर समन्वय किया गया है।

कहा कि युवाओं की सोच, कार्यशैली और उनकी रचनात्मकता को डाक सेवाओं से जोड़ना मौजूदा समय की जरूरत है। उम्मीद जताई कि जेन-जी डाकघर के माध्यम से डाक विभाग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग के नए द्वार खोलेगा। जेन- जी डाकघर में माई-स्टाम्प काउंटर, पार्सल बुकिंग एवं पैकेजिंग सुविधा, पीपीएफ और आईपीपीबी जैसी वित्तीय सेवाओं के साथ छात्रों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए साप्ताहिक व पाक्षिक परामर्श शिविर आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।

अधीक्षक डाकघर दीपक शर्मा ने बताया कि जेन-जी डाकघर विशेष रूप से छात्रों के लिए कई लाभ प्रदान करेगा। छात्र किसी भी डॉक्यूमेंट की स्पीड पोस्ट पर 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकेंगे।

और पढ़े  उत्तराखंड Weather: आज शीत दिवस जैसे रहेंगे हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी, पहाड़ों से मैदान तक घने कोहरे के आसार

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love