Paper leak: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार

Spread the love

Paper leak: पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार

तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार को राज्य की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी टीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में हुई है। गुरुवार दोपहर इस मामले में उच्च न्यायालय ने सुनवाई की। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के हैदराबाद प्रमुख रामचंदर राव से बात की और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख संजय की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली।

तेलंगाना में अभी क्या हो रहा है?
तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बांदी संजय कुमार को पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात उनके करीमनगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया। इस दौरान भाजपा समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति भी बनी। संजय के खिलाफ करीमनगर और वारंगल में दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। ये दोनों एफआईआर भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे और छात्रों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज की गई हैं। बुधवार को ही भाजपा सांसद और तीन अन्य को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, उन्हें करीमनगर जेल में शिफ्ट किया गया है।
कोर्ट में क्या हुआ?
इस मामले में गुरुवार को जमानत के लिए बंदी संजय कुमार उच्च न्यायालय पहुंचे। कोर्ट ने जमानत की याचिका मंजूर करते हुए मामले की सुनवाई के लिए इस महीने की 10 तारीख दे दी। हालांकि, कोर्ट ने जांच पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
आखिर किस केस में हुई संजय कुमार की गिरफ्तारी?
दरअसल, तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (एसएससी) के असिस्टेंट इंजीनियर का पेपर 5 मार्च को हुआ था, लेकिन यह सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इसके चलते कमीशन ने फैसला लेते हुए परीक्षा को 15 मार्च को रद्द कर दिया। इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा था कि, मुझे पेपर लीक मामले में कुछ अहम जानकरी मिली है, जिस पर मैं तुरंत पर्दा उठाऊंगा।

और पढ़े  2025 बड़ा मंगल- आज है ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार, करें हनुमान जी को प्रसन्न करने के ये 5 उपाय

इसी मामले की जांच के लिए तेलंगाना सरकार ने जांच एजेंसी एसआईटी गठित की। एसआईटी ने उन्हें 26 मार्च से पहले पेश होने का समन भेजा। इस नोटिस के जवाब में संजय ने कहा था मेरे पास अलग-अलग सूत्रों से जो जानकारी आई, मैंने उसे सार्वजनिक कर दिया ताकि आप जांच कर सकें। लेकिन आप मामले की जांच करने की बजाय मुझे नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कह रहे हैं। लेकिन बजट सत्र के चलते मैं 26 मार्च से पहले आपके सामने पेश नहीं हो पाऊंगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!