पहलगाम में हुई आंतकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं । इसके बाद पाकिस्तान ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की। जिसमें पाकिस्तान ने सिंघु जल संधि रोकने के भारत के फैसले को युद्ध का कार्रवाई माना है।
पाकिस्तान की सुरक्षा परिषद में लिए गए फैसले
सभी द्विपक्षीय समझौते तत्काल प्रभाव से स्थगित किए गए
भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस बंद किया
एनएससी बैठक के बाद पाकिस्तान ने कहा, पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का सभी क्षेत्रों में मजबूती से जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले को ‘अस्वीकार’ करते हुए कहा कि यह 240 मिलियन पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है।
पाकिस्तान ने कहा- भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध माना जाएगा