शाहजहांपुर: पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या से आक्रोश

Spread the love

 

 

हलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोषों की हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों में बुधवार को आक्रोश नजर आया। ज्ञापन देकर आतंकवादियों का समूल नाश करने और मृतकों को मुआवजा देने की मांग की। लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा। इससे पूर्व राजीव सभागार में हुई बैठक में घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। एसोसिएशन ने भारत सरकार से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष अजय वर्मा, पशुपति नाथ दीक्षित, शिशुपाल सिंह पाल, सुमित कुमार अवस्थी, रमित त्रिवेदी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा की। महानगर प्रचारक मंजीत सिंह ने कहा कि धर्म पूछकर हिंदुओं को गोलियों से भून दिया गया। यह घटना अकेली नहीं है। इससे पूर्व में बंगाल में हिंदुओं का नरसंहार किया गया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, नवनीत, रामकुमार, वीरेंद्र, सुधीर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। खिरनीबाग चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि हमले से जुलाई में प्रारंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा पर प्रभाव पड़ेगा। महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, अंशुल, अमन त्रिवेदी, दानवीर सिंह, रवि गंगवार, आकाश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर आतंकवाद को जड़ से खत्म किए जाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, देवेश गुप्ता, श्याम मोहन मिश्रा, सुनीता गुप्ता, अंकुर गांधी सखी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा। जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हिंदू जनमानस में आक्रोश है। सच्चिदानंद मिश्रा, चंद्रभान सिंह, राजीव कुमार सिंह, विवेक पाल सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मदनापुर में मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आयुष्मान चौहान, शिवम त्रिवेदी, सागर, राज प्रताप, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे। आतंकी हमले में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर व्हील वर्कशाॅप, पुणे, महाराष्ट्र के अतुल मोना की मौत पर रेलवे कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस बीच रेलवेकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। चंदन कुमार, राजेंद्र कुमार, नरमू के शाखा सचिव अमित भागवत मिश्रा, अवधेश कुमार, योगेश पाल आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जलालाबाद। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इससे पहले कार्यकर्ताओं की बैठक में आतंकियों की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष केतन सक्सेना, संगठन के प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह, जिलाध्यक्ष हरिओम कौशल, पंकज गुप्ता, कमलेश यादव, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं, तहसील बार संघ से जुड़े अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान बार संघ के अध्यक्ष सूरज पाल वर्मा, महासचिव अरुण शर्मा, मनोज द्विवेदी, अवधेश श्रीवास्तव, सुरेश पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट:- अस्पताल ने बताया कैसा है पवनदीप का हाल,अब करनी होगी ये सर्जरी

खुटार में प्रदर्शन, पुवायां में मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

खुटार। हिंदू एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया और मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर रोहित शुक्ला, सीतेश तिवारी, सोनू मिश्र, आशीष मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उधर, पुवायां में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव चौक पर मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस पीसीसी सदस्य अरुणोद मिश्रा, आनंद आर्य, आशीष तिवारी, कुलदीप गुप्ता, उमंग त्रिवेदी, सुखवंत सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

तिलहर। सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम नगर के विभिन्न मार्गों से कैंडल मार्च निकाला। बाद में शहीद कुटी पहुंचकर मृतकों को मौन श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कामरान अंसारी, सचिन गुप्ता, रवि यादव, यावर हुसैन, तनवीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!