संगोष्टि का आयोजन,सक्षम उत्तराखंड प्रांत स्थापना दिवस.
संवाददाता – सुनील कुमार
दिनांक 18 जून को सक्षम उत्तराखंड स्थापना दिवस के दौरान गौरलचौड मैदान में एक संगोष्टि का आयोजन कर एक रैली का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सक्षम जिला अध्यक्ष चंपावत हिम्मत सिंनग्वाल ने किया। इस अवसर पर संचालन सक्षम सचिव बृजेश जोशी ने किया। मंच में उपस्थित कोषाध्यक्ष बालादत्त थ्वाल, महिला प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर पुष्पा चम्याल को बनाया गया। और जिला सक्षम मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा को बनाया गया। सक्षम स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया। सक्षम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर तमाम आये हुए कार्यकृता गण जिसमे कमल सिंनग्वाल, हरीश सिंनग्वाल, अभिषेक सिंनग्वाल, हिमांशु नाथ, पीयूष भट्ट, दिनेश पान्डेय, गौरव गोस्वामी आदि जन उपस्थित रहे। जिसमे स्थापना दिवस के इस अवसर पर पेंशन सम्बन्धित 1500 सौ से 3500 रुपये बढ़ाये जायें।
Average Rating