ऑपरेशन सिंदूर: एक-एक कर हुए कई धमाके, आकाश में मंडराए फाइटर जेट, देर रात तक गूंजती रही आवाज..

Spread the love

घाटी सोते-सोते मानो जाग उठी हो। मंगलवार-बुधवार की रात करीब सवा एक बजे अचानक से श्रीनगर के आसमान में फाइटर जेट मंडराने लगे। गूंज सुनकर लोग घरों की छतों पर पहुंचने लगे। तभी अचानक से तेज धमाका हुआ और आसमान लाल हो गया। इसके बाद फिर आकाश की लाली खत्म हुई तो अंधेरे में टिमटिमाती रोशनी के बीच फिर फाइटर जेट की गूंज सुनाई देने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ-कुछ देर पर एक-एक कर तीन धमाके हुए। यह सिलसिला करीब 40 मिनट से अधिक तक चला। कुछ मिनट के लिए आवाज थमी और फिर लगातार लड़ाकू विमान मंडराते रहे।

 

पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडलर लिखने लगे- हो गया हमला 
इस बीच पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडलर की पोस्ट हमले को लेकर पोस्ट से भरने लगी। एक ने लिखा कि भावालपुर में जैश-ए-मोहम्मद पर हमला। इसी के बाद अगला पोस्ट था कि पाकिस्तान में पैनिक… आकाश में बढ़ गई हवाई गतिविधियां। मुजफ्फराबाद में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। पूरे इस्लामाबाद में गतिविधियां देखी जा रही हैं। इसी तरह से लोगों ने एक-एक कर सूचना की पुष्टि की।

 

जम्मू के आसमान में ड्रोन मंडराते रहे, लाल गोले को लोगों ने फोन में कैद किया 
पाकिस्तान पर भारतीय सेना के हमले की सूचना से घाटी ही नहीं, बल्कि जम्मू संभाग के शहरी और सीमावर्ती इलाकों में लोग जाग गए। देर रात लोगों के घरों के टेलीविजन खुल गए और सोशल मीडिया के साथ ही एक दूसरे को लोगों ने जय हिंद के संदेश भेजना शुरू कर दिया।

और पढ़े  बेबी ग्रोक: बच्चों के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया बेबी ग्रोक,यहां 'गंदी भाषा' में नहीं होगी बात

 

सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने तलाशे सुरक्षित ठिकाने 
इस दौरान कुछ लोगों ने इमारतों की छतों पर चढ़कर मंडराते ड्रोन और लाल गोले जैसी चीज को भी मोबाइल फोन कैमरे में कैद किया। इस बीच हेलिकॉप्टर की आवाजें भी गूंजती रहीं। सीमावर्ती इलाकों में पुंछ में तो महिला की मौत की खबर से हर तरफ हलचल बढ़ी। कई इलाकों में तो लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया।

अखनूर सेक्टर के परगवाल और गढ़खाल में भारी गोलाबारी कर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। कश्मीर के तंगधार और उड़ी सेक्टर में भी भारी गोलाबारी हुई।

 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के आतंकियों और साजिशकर्ताओं को सबक सिखाने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तानबूद करने के लिए एयर स्ट्राइक की है। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। भारतीय सेना ने यह कदम तब उठाया जब वह पहले से ही आज पाकिस्तान सीमा पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही थी।

 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था।

 

नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में
जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान पर रात 1:10 से 1:20 के बीच हवाई हमला किया। इस हमले में भवालपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कार्यालय,  मुजफ्फराबाद सेंट्रल ग्रिड सिस्टम, और मरीदके में हाफिज सईद के कार्यालय सहित नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

और पढ़े  Vice President: अब कैसे होगा अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव, जानें सबकुछ?

 

आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था।

 

भारत के जवाबी पलटवर के बाद पाकिस्तान ने दुनिया के सामने आंसू बहाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं। यह एक कायरतापूर्ण हमला है।


Spread the love
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love