ओम बिरला- कौन हैं भाजपा सांसद ओम बिरला? दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने तो बन जायेगा इतिहास
लोकसभा में बुधवार को स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। राजस्थान की कोटा संसदीय सीट से चुनकर आए भाजपा सांसद ओम बिरला का नाम एनडीए की तरफ से आगे किया गया है। यदि, बिरला स्पीकर पद का चुनाव जीतते हैं तो वे इतिहास बना देंगे। आज तक देश में कोई भी सांसद लगातार दो कार्यकाल में स्पीकर नहीं रहा है।
इससे पहले ओम बिरला 17वीं लोकसभा में स्पीकर चुने गए थे। इसके बाद अब 18वीं लोकसभा में भी एनडीए में उनके नाम को लेकर सहमति बन चुकी है। उन्होंने नामांकन भी भर दिया है। एनडीएम के संख्या बल के हिसाब से ओम बिरला की जीत लगभग तय मानी जा रही है, यानी उनका लोकसभा स्पीकर बनने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।
लगातार 3 बार विधायक बने
ओम बिरला का संसदीय अनुभव भले ही लंबा नहीं रहा है, लेकिन वे 2003 से लेकर अब तक लगातार हर चुनाव जीतते आए हैं। साल 2003 में उन्होंने कोटा से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद 2008 में उन्होंने कोटा दक्षिण सीट से कांग्रेस के शांति धारीवाल को हराकर विधानसभा चुनाव जीता। तीसरा विधानसभा चुनाव भी उन्होंने कोटा दक्षिण से 2013 में जीता था।
2014 में पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ओम बिरला कोटा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 2019 में बिरला फिर से सांसद चुने गए और इस बार भाजपा ने उन्हें स्पीकर बनाकर सबको चौंका दिया। उनके पास भले लंबा संसदीय अनुभव नहीं था, लेकिन लोकसभा को जिस ढंग से उन्होंने चलाया उसकी सभी ने तारीफ भी की। 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब बिरला एक बार फिर से लोकसभा अध्यक्ष के दावेदार बन चुके हैं।