अब जल्द बनेगा टेंपल म्यूजियम,डीएम नीतीश कुमार ने चिन्हित स्थल जमथरा व रामपुर हलवारा का किया निरीक्षण ।
अयोध्या-
अयोध्या में वैक्स म्यूजियम व सैंड म्यूजियम के प्रस्ताव के बाद अब बनेगा टेंपल म्यूजियम, डीएम नीतीश कुमार ने चिन्हित स्थल जमथरा व रामपुर हलवारा का किया निरीक्षण, किसी एक स्थल पर बनेगा टेंपल म्यूजियम, टेंपल म्यूजियम में भारत के विभिन्न राज्यों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थापित मंदिरों की वास्तु कलाओं का होगा चित्रण, मॉडल को किया जाएगा प्रदर्शित।
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में टेंपल म्यूजियम के निर्माण हेतु चयनित किए गए विभिन्न स्थलों का टेंपल म्यूजियम से संबंधित आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा जमथरा में चिन्हित तीन स्थलों तथा रामपुर हलवारा में चिन्हित एक स्थल का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर के द्वारा इन चिन्हित स्थलों में से एक स्थल का चयन टेंपल म्यूजियम के निर्माण हेतु किया जाएगा जहां पर टेंपल म्यूजियम बनाया जाएगा।
श्रद्धालुओं को प्राचीनतम मंदिरों को देखने व समझने में म्यूजियम काफी हद तक सहायक सिद्ध होगा