नकली नोट व्यवसायी व मदरसा संचालक नूरी बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां उसके विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, दूसरी तरफ उसके आय के स्रोत व संपत्ति का ब्योरा भी खंगाला जाएगा। ऐसे में उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा को एक जनवरी 2025 को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से नकली नोट, नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया गया था। बाद में उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया। अब इस मामले में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने नूरी बाबा के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
मामले की जांच एएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है। एसआईटी नूरी बाबा के मुंबई व नेपाल सहित पश्चिम बंगाल कनेक्शन की जांच करने के साथ ही उसके आय के स्रोत व अर्जित संपत्ति का ब्योरा भी खंगालेगी। ऐसे में नूरी बाबा की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं।