अयोध्या- पुजारी ने पहनाई रामनामी तो भावविभोर हो गए एरोल मस्क और बहन अलेक्जेंड्रा

Spread the love

 

 

स्वर्ण जड़ित दिव्य और भव्य राम मंदिर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। यह उस समय प्रमाणित हो गया जब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपनी बेटी अलेक्जेंड्रा और अन्य सहयोगियों के साथ रामलला के समक्ष श्रद्धा निवेदित की और मंदिर के निर्माण के आकर्षक पहलुओं को देखा।

पुजारी ने जब उन्हें और उनकी बेटी सहित सभी सहयोगियों को रामनामी पहनाया तो सब के सब भावविभोर हो गए। एरोल मस्क भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कुर्ता पजामा पहनकर अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी पर हनुमंतलला की पूजा अर्चना की।

 

दुनिया भर के भारतीयों को अब अयोध्या आने में नहीं करनी चाहिए देर : विवेक बिंद्रा 
एरोल मस्क के साथ अयोध्या यात्रा में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा भी मौजूद थे। उन्होंने एरोल मस्क के कार्यक्रमों और उनके भारत प्रवास के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी और कहा कि जब संपूर्ण विश्व अयोध्या में रामलला के दर्शन करने को आ रहा है तो फिर दुनिया भर के भारतीयों को अयोध्या आने में अब देर नहीं करनी चाहिए।

 

विश्व के सबसे अच्छे व्यवहारिक व्यक्तित्व वाले होते हैं भारतीय : एरोल मस्क

एरोल मस्क ने महर्षि वाल्मीक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बात भी की। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध भविष्य में और अच्छे रहेंगे। भारतीय संस्कृति के बारे में किए गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मैं भारतीय संस्कृति को अच्छी तरह से जानता और समझता हूं, क्योंकि हमारे देश में भारतीय लोगों की एक बड़ी संख्या मौजूद है। भारतीय बहुत ही उदार और मानवता से परिपूर्ण होते हैं। भारतीयों से मिलने पर ऐसा लगता है कि जैसे वे विश्व के सबसे अच्छे व्यवहारिक व्यक्तित्व वाले हैं।

Spread the love
और पढ़े  ब्रेकिंग: अयोध्या- लाइट कटौती को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
  • Related Posts

    घर में दाखिल हुए चोरों ने पहले मैगी बनाई, एसी चलाकार आराम से खाया फिर की चोरी, पुलिस भी रह गई देखती 

    Spread the love

    Spread the love   लखनऊ  के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया है। चोरों की हरकत चोरों जैसी नहीं थी। वह घर…


    Spread the love

    हादसा: पुलिया से टकराकर पलट गई कार, आग लगने से मासूम समेत 5 लोग जिंदा जले, एक घायल

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार…


    Spread the love

    error: Content is protected !!