
स्वर्ण जड़ित दिव्य और भव्य राम मंदिर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। यह उस समय प्रमाणित हो गया जब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपनी बेटी अलेक्जेंड्रा और अन्य सहयोगियों के साथ रामलला के समक्ष श्रद्धा निवेदित की और मंदिर के निर्माण के आकर्षक पहलुओं को देखा।
पुजारी ने जब उन्हें और उनकी बेटी सहित सभी सहयोगियों को रामनामी पहनाया तो सब के सब भावविभोर हो गए। एरोल मस्क भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कुर्ता पजामा पहनकर अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी पर हनुमंतलला की पूजा अर्चना की।
दुनिया भर के भारतीयों को अब अयोध्या आने में नहीं करनी चाहिए देर : विवेक बिंद्रा
एरोल मस्क के साथ अयोध्या यात्रा में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा भी मौजूद थे। उन्होंने एरोल मस्क के कार्यक्रमों और उनके भारत प्रवास के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी और कहा कि जब संपूर्ण विश्व अयोध्या में रामलला के दर्शन करने को आ रहा है तो फिर दुनिया भर के भारतीयों को अयोध्या आने में अब देर नहीं करनी चाहिए।