ब्रेकिंग न्यूज :

घर में कूलर नहीं: पत्नी हुई गर्मी से परेशान तो पहुच गई थाने…पति को सबक सिखाने के लिए की ऐसी हरकत, पुलिस भी रह गई हैरान

Spread the love

घर में कूलर नहीं: पत्नी हुई गर्मी से परेशान तो पहुच गई थाने…पति को सबक सिखाने के लिए की ऐसी हरकत, पुलिस भी रह गई हैरान

पत्नी ने आरोप लगाया कि पति आए दिन मारपीट करता है, इसलिए मैं उसके साथ नहीं रहूंगी। परिवार परामर्श केंद्र में मामला जब काउंसलर के पास पहुंचा तो पता चला कि मामला गर्मी में कूलर न लगवाने का है। कूलर न लगवाने की वजह से पत्नी मायके चली गई थी। पति को समझाकर समझौता कराया गया।

मामला थाना मंटोला का है। काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि शिकायत मारपीट करने की थी लेकिन मामला दूसरा निकला। उमस भरी गर्मी में पत्नी परेशान हो गई थी, वह पति से आए दिन कूलर लगवाने के लिए कहती थी। पति आर्थिक दिक्कत की वजह से पीछे हट रहा था। इससे नाराज होकर पत्नी दो बच्चों के साथ मायके पहुंच गई। पत्नी ने बताया कि वह पति को गर्मी का अहसास कराने के लिए केस दर्ज कराया। पति ने अगली बार कूलर खरीद देने की बात कही तब रिश्ता सुलझा।

चाऊमीन न खरीदने पर क्लेश
परामर्श केंद्र में थाना सैंया का भी रोचक मामला पहुंचा। इसमें चाऊमीन खरीद के नहीं देने पर पत्नी मायके चली गई। काउंसलर ने दोनों को समझकर घर भेजा।

और पढ़े  Nayab Singh Saini 2.0: हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सैनी, दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!