नई दिल्ली रेलवे हादसा: 2 सदस्यीय समिति का गठन, पूछताछ हुई शुरू, कौन है इन 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार?

Spread the love

ई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात रेलवे अधिकारियों की लापरवाही से हुई भगदड़ में 17 लोगों में मौत हो गई। इस मामले में रेलवे की ओर से देर रात तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया जा सका है कि कितने लोग घायल हुए और कितने लोगों की जान गई। फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है। वही दूसरी तरफ से घटनास्थल पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार, आरपीएफ के महानिदेशक समेत कई अधिकारी पहुंचे।

बताया जा रहा है कि मामले में न तो रेलवे अधिकारी भीड़ का अंदाजा लगा पाए और न ही आरपीएफ के अधिकारी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन संवेदनशील रेलवे स्टेशन में से एक है। यहां रोजाना पांच लाख से अधिक लोगों की आवाजाही होती है। ऐसे में यहां पर आरपीएफ की ओर से खुफिया इनपुट जुटाने के लिए विशेष कर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद उनकी ओर से भी भीड़ को लेकर कोई इनपुट नहीं दिया गया। साथ ही रेलवे के अधिकारी भी स्टेशन पर भीड़ की मॉनिटरिंग नहीं कर सके।

 

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मामले की जांच शुरू, दो सदस्यीय समिति का गठन

दो सदस्यीय समिति का गठन हो गया है। जो नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच करेंगे। जांच समिति ने नरसिंह देव पीसीसीएम/उत्तर रेलवे और पंकज गंगवार, पीसीएससी उत्तर रेलवे का नाम है।घटना की जांच शुरू हो चुकी है। समिति ने एनडीएलएस रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया।

 

और पढ़े  देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

नई दिल्ली स्टेशन पर हुई घटना को अरविंद केजरीवाल ने दुखद बताया

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मौत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।


Spread the love
  • Related Posts

    देवघर सड़क हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे में कांवरियों की मौत पर जताया दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा

    Spread the love

    Spread the love     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में हुए सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।…


    Spread the love

    25 साल के CA ने सुसाइड नोट में लिखा- मौत जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा…

    Spread the love

    Spread the love धीरज कंसल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही अकेलेपन की जिंदगी ऐसी भारी पड़ी कि उसे मौत ही खूबसूरत लगने लगी। पॉश…


    Spread the love